Wednesday, September 4, 2013

पुलिस भर्ती का रास्ता खुला


एक महीने में बंटेंगे साड़ी-कंबल166400 दारोगाओं की होगी भर्ती

एक महीने में बंटेंगे साड़ी-कंबल166400 दारोगाओं की होगी भर्ती

70 की उम्र तक नियुक्त होंगे संविदा शिक्षक1कैबिनेट ने प्रदेश के छह पुराने राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में सेवानिवृत्त चिकित्सा शिक्षकों को संविदा पर नियुक्तकिए जाने की अधिकतम आयु सीमा को 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष करने का फैसला किया है। इस फैसले से आगरा, झांसी, कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद और गोरखपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रिटायरमेंट के बाद संविदा पर रखे गए शिक्षक लाभान्वित होंगे। जालौन, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ व कन्नौज में स्थापित मेडिकल कॉलेजों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर भर्ती करने की अधिकतम आयु को सरकार पहले ही 70 वर्ष कर चुकी है। 16


Click here to enlarge image
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश नई पुलिस भर्ती का रास्ता खुल गया है, जो पुलिस बलों की कमी दूर करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। प्रदेश की कैबिनेट ने बीपीएल कार्ड धारक गरीब महिलाओं को साड़ी और वृद्धों को कम्बल बांटने पर भी मुहर लगा दी है। 1यह लोकलुभावन फैसला एक माह में लागू करने की कोशिश होगी ताकि अगर समय से पहले लोकसभा चुनाव घोषित हो जाए तो साड़ी कम्बल बांटने की मुहिम चुनाव आचार संहिता में न फंस जाए। 1कैबिनेट ने पुलिस सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी जिससे पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर की रुकी हुई सीधी भर्ती नये सिरे से प्रारंभ होगी। इस निर्णय से फायर सर्विस, पीएसी और पुलिस के समकक्ष पदों की सेवा नियमावली में एकरूपता भी आ गयी है जिससे प्रोन्नति की राह आसान होगी। कुल मिलाकर 6400 दरोगाओं की भर्ती एक नियमावली से होगी। सरकार ने भूख मुक्ति एवं जीवन रक्षा गारंटी नामक योजना का ऐलान पहले किया था, साडी-कम्बल बांटना इसी कार्यक्रम का हिस्सा है। इसके लिए जरूरी संसाधन जुटा लिये गए हैं। कैबिनेट ने इस संबंध में 19 मार्च, 2013 को जारी शासनादेश में संशोधन कर दिए हैं। अन्य फैसले-11। 1

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment