Wednesday, September 4, 2013

नोकिया पर कब्जा माइक्रोसॉफ्ट का



Click here to enlarge image
मुंबई, प्रेट्र : अमेरिकी तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 7.2 अरब डॉलर यानी 5.44 अरब यूरो (करीब 489 अरब रुपये) में फिनलैंड स्थित नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार के अधिग्रहण का समझौता किया है। तेजी से बढ़ते मोबाइल बाजार में सैमसंग और एप्पल के प्रभुत्व को चुनौती देने की रणनीति के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने यह सौदा किया है। यह सौदा वर्ष 2014 की पहली तिमाही में पूरा होगा।1सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के डिवाइस कारोबार के लिए 3.79 अरब यूरो और पेटेंट अधिकारों के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर ने कहा कि भविष्य के नजरिये से यह सौदा एक साहसिक कदम है। दोनों कंपनियों के कर्मचारियों, शेयरधारकों और उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभदायक है। हाल के सालों में मोबाइल फोन बाजार का यह दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने हैंडसेट कंपनी मोटोरोला को खरीदा था। कारोबारी क्षेत्र में नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट पहले से ही काफी करीब रहे हैं। नोकिया के स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर्स को सबसे ज्यादा सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। इस अधिग्रहण के बाद नोकिया के पास केवल नेटवर्क इक्विपमेंट कारोबार रह जाएगा। संबंधित खबरें-15। 1मुंबई, प्रेट्र : अमेरिकी तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 7.2 अरब डॉलर यानी 5.44 अरब यूरो (करीब 489 अरब रुपये) में फिनलैंड स्थित नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार के अधिग्रहण का समझौता किया है। तेजी से बढ़ते मोबाइल बाजार में सैमसंग और एप्पल के प्रभुत्व को चुनौती देने की रणनीति के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने यह सौदा किया है। यह सौदा वर्ष 2014 की पहली तिमाही में पूरा होगा।1सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के डिवाइस कारोबार के लिए 3.79 अरब यूरो और पेटेंट अधिकारों के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर ने कहा कि भविष्य के नजरिये से यह सौदा एक साहसिक कदम है। दोनों कंपनियों के कर्मचारियों, शेयरधारकों और उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभदायक है। हाल के सालों में मोबाइल फोन बाजार का यह दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने हैंडसेट कंपनी मोटोरोला को खरीदा था। कारोबारी क्षेत्र में नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट पहले से ही काफी करीब रहे हैं। नोकिया के स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर्स को सबसे ज्यादा सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। इस अधिग्रहण के बाद नोकिया के पास केवल नेटवर्क इक्विपमेंट कारोबार रह जाएगा। संबंधित खबरें-15। 1


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment