Monday, September 2, 2013

केंद्रीय कर्मियों को त्याेहारों का तोहफा

 

महंगाई भत्ते में इसी महीने होगी 10 फीसदी की बढ़ाेतरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस महीने दस फीसदी बढ़ जाएगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जुलाई महीने से लागू होगी। इस समय महंगाई भत्ता मूल वेतन का 80 फीसदी है लेकिन अब यह 90 फीसदी हो जाएगा। केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनरों को इस बढ़ोतरी से फायदा होगा।
जून में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई-औद्योगिक मजदूरों के लिए) के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्ता 80 फीसदी से बढ़ा कर 90 फीसदी करने का फैसला किया गया। 30 अगस्त को जारी खुदरा महंगाई दरों के आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक श्रमिकों के लिए यह दर 11.63 फीसदी हो गई थी। जुलाई में जारी इसके अनुमानित प्रावधान 11.06 फीसदी से यह कहीं ज्यादा थी।
महंगाई भत्ते में दहाई अंक की बढ़ोतरी तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले सितंबर, 2010 में सरकार ने महंगाई भत्ते में दस फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह दर भी जुलाई, 2010 से लागू की गई थी। अप्रैल 2013 में महंगाई भत्ता मूल वेतन के 72 फीसदी से बढ़ा कर 80 फीसदी कर दिया गया था। गौरतलब है कि सरकार महंगाई भत्ते में इजाफे के हिसाब के लिए पिछले 12 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिकों से जुड़े आंकड़ों) का इस्तेमाल करती है। यही वजह कि महंगाई भत्ते के आकलन के लिए जुलाई 2012 से लेकर जून 2013 तक के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है। एजेंसी
महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 90 फीसदी हो जाएगा
50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनरों को फायदा
तीन साल बाद हो रही दहाई अंक की बढ़ोतरी

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

40 वर्ष हो जूनियर शिक्षक भर्ती की आयु सीमा


   लखनऊ। बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मुलाकात कर शिक्षक भर्ती में आयु सीमा बढ़ाकर 40 वर्ष किए जाने की मांग की है। ये बढ़ी हुई आयु सीमा परिषदीय भर्ती, एलटी ग्रेड, ग्राम्य विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा जूनियर हाई स्कू लों में क्लर्क और समूह घ की भर्तियों में लागू किए जाने की मांग उठाई गई। इस प्रतिनिधि मंडल में धर्मेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, एसके निगम, विनय कुमार, राजेश यादव, मो.रईस समेत अन्य शामिल रहे।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग




अमर उजाला ब्यूरो

संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक दिवस पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की मांग की जाएगी। नगर के शहीद भगत सिंह पार्क में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया न्यायालय में लंबित है। जिससे शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है। इसी संबंध में पांच सितंबर को टीईटी संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपेगा। साथ ही दस सिंतबर को लखनऊ में होेने वाले धरने को सफल बनाने को लेकर संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसमें रामवीर सिंह, राजपाल सिंह, आनंद कुमार, शमीम, मुहम्मद हिलाल, प्रदीप त्यागी, गुफरान अरशद, मिंजार, फुरकान, अमित, कीर्ति, सुमित, विशन सिंह, संजय शर्मा, मुकेश, अनुज, सुभाष उपस्थित थे। अध्यक्षता महिपाल सिंह संचालन सुनील कुमार ने किया।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

फीस हडपने वालो की जाएगी मान्यता, देना होगा जुर्माना


फीस प्रतिपूर्ति में धांधली करने वाले कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने की तैयारी है। यही नहीं इनके खाता सीज कराकर धोखाधड़ी कर ली गई फीस प्रतिपूर्ति की रकम की वसूली भी की जाएगी। उच्च स्तर पर इस संबंध में मंथन अंतिम दौर में है। शीघ्र ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी होने की उम्मीद है।
india against corruptionगरीब मेधावी छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट न आए, इसके लिए छात्रवृत्ति के साथ फीस प्रतिपूर्ति की व्यवस्था लागू की गई है।
सालाना दो लाख रुपये तक आय वाले अभिभावकों के बच्चों को फीस प्रतिपूर्ति देने की व्यवस्था है। प्रदेश के करीब 23 लाख 82 हजार 364 छात्रों को सालाना फीस प्रतिपूर्ति की जा रही है।
  
हालांकि, फीस प्रतिपूर्ति सीधे छात्रों के खाते में देने की व्यवस्था है, इसके बावजूद कॉलेज वाले इसमें धांधली कर लेते हैं। वे छात्रों के खाते में आने वाली फीस की प्रतिपूर्ति भी छात्र से जबरिया हस्ताक्षर कराकर निकलवा लेते हैं। शिकायतें तो यहां तक मिलती हैं कि कॉलेज प्रबंधन कुछ छद्म नाम के छात्रों का प्रवेश दिखाकर फीस की प्रतिपूर्ति स्वयं प्राप्त कर लेते हैं। प्रदेश में फीस प्रतिपूर्ति के नाम पर चलने वाले इस गोरखधंधे की गूंज विधानसभा के दोनों सदनों में भी उठ चुकी है।
इसलिए सरकार चाहती है कि ऐसी व्यवस्था लागू की जाए, ताकि फीस प्रतिपूर्ति में गड़बड़ी करने वालों पर सीधी कार्रवाई की जा सके। शासन स्तर पर हुई बैठक में अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि फीस प्रतिपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर अब जिला स्तर की बजाय निदेशालय स्तर पर जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर संबंधित कॉलेज की मान्यता समाप्त कराने के लिए कार्यवाही की जाए।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Upper Primary Teacher Recruitment UP : शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध करेगा महासंघ: तिवारी

 मैनपुरी: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने कहा कि सरकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती का शासनादेश जारी किया है। ये शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह पहले पदोन्नति करे, बाद में भर्ती।
वह महासंघ द्वारा आयोजित संघ कार्यालय पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विज्ञान और गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती करने का फरमान जारी किया है, जो शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार ने यह आदेश वापस न लिया तो महासंघ पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष दिनेश पाल सिंह चौहान ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति कतई सजग नहीं है। शिक्षकों के तमाम मामले लंबित चल रहे हैं तथा सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की कई देय नहीं मिल पा रहे हैं।
इस मौके पर सुभाष यादव, कमल प्रताप भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह, रामनाथ वर्मा, नासिर अली, मनोज यादव, धर्मसिंह भदौरिया, अजय प्रताप सिंह, अभय, विजेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष बाबू, अनुज मिश्रा, अशोक कुमार, रघुराज सिंह, उदयप्रताप सिंह यादव आदि मौजूद थे

News Sabhaar : Jagran (1.9.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Sunday, September 1, 2013

UPPSC : Recruitment of Engineers in UP Village Engineering Department


UPPSC : Recruitment  of Engineers in UP Village Engineering Department



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml


UP Urdu Teacher Recruitment : Apply Online Date Extended to 16 Sept 2013

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Urdu Teacher Recruitment : Apply Online Date Extended to 16 Sept 2013




उर्दू शिक्षकों के लिए अब 16 तक आवेदन : पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित थी
लखनऊ । परिषदीय स्कूलों में सहायक उर्दू शिक्षक बनने के लिए अब 16 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद 10 सितंबर तकई-चालान बनवाए जा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के मुताबिक आवेदन के दौरान आई दिक्कतों के चलते ये फैसलाकिया गया। अब तक 41 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा रामगोविंद चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि काफीसंख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए हैं। प्रशिक्षण योग्यता मोअल्लिम-ए-उर्दू के कॉलम में प्रयोगात्मक और लिखित का कॉलम अलग-अलग नहीं था। इसके चलते हजारों की संख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए। इसी तरह फोटो अपलोड करने औरहस्ताक्षर करने में भी गलतियां हुई हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुरोध के बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि उर्दू सहायक अध्यापक के 4280 पदों के लिए वेबसाइट http://upbasiceduparishad. gov.inपर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं





For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Gram Panchayat Adhikari Recruitment


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Gram Panchayat Adhikaree Recruitment

UP is going to recruit Gram Panchyat Adhikaree District wise 

See Advertisement for Recruitment of Gram Panchyata Adhikaree in Hamirpur District -
 Last Date : 7 October 2013


See Local News Papers and Apply according to format specified by Department.
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml