महंगाई भत्ते में इसी महीने होगी 10 फीसदी की बढ़ाेतरी
नई
दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस महीने दस फीसदी
बढ़ जाएगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जुलाई महीने से लागू होगी। इस समय
महंगाई भत्ता मूल वेतन का 80 फीसदी है लेकिन अब यह 90 फीसदी हो जाएगा।
केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनरों को इस बढ़ोतरी से
फायदा होगा।
जून में खुदरा महंगाई दर
(सीपीआई-औद्योगिक मजदूरों के लिए) के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्ता 80
फीसदी से बढ़ा कर 90 फीसदी करने का फैसला किया गया। 30 अगस्त को जारी खुदरा
महंगाई दरों के आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक श्रमिकों के लिए यह दर 11.63
फीसदी हो गई थी। जुलाई में जारी इसके अनुमानित प्रावधान 11.06 फीसदी से यह
कहीं ज्यादा थी।
महंगाई भत्ते में दहाई अंक
की बढ़ोतरी तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले सितंबर, 2010 में सरकार ने
महंगाई भत्ते में दस फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह दर भी जुलाई, 2010 से
लागू की गई थी। अप्रैल 2013 में महंगाई भत्ता मूल वेतन के 72 फीसदी से बढ़ा
कर 80 फीसदी कर दिया गया था। गौरतलब है कि सरकार महंगाई भत्ते
में इजाफे के हिसाब के लिए पिछले 12 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(औद्योगिक श्रमिकों से जुड़े आंकड़ों) का इस्तेमाल करती है। यही वजह कि
महंगाई भत्ते के आकलन के लिए जुलाई 2012 से लेकर जून 2013 तक के आंकड़ों का
इस्तेमाल किया गया है। एजेंसी
•महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 90 फीसदी हो जाएगा
•50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनरों को फायदा
•तीन साल बाद हो रही दहाई अंक की बढ़ोतरी
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml