Friday, August 30, 2013

सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखे लिंक

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए गुरुवार से प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए 30 अगस्त से 30 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिया है।
Lapto Job onlineविज्ञान व गणित के सहायक शिक्षकों के लिए स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व बीएड टीईटी पास वाले पात्र होंगे।
  
टीईटी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान के 14,667 और गणित के 14,667 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए आवेदन वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर किए जा सकेंगे।
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।
इसके लिए नकद भुगतान के साथ एटीएम, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा जमा किया जा सकेगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : हाई कोर्ट में 72000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक मामले में 5 सितम्बर से प्रतिदिन होगी सुनवाई

दो साल से लटकी 72000 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती मामले में गुरूवार को सभी पक्षों के वकीलों के एक साथ मौजूद न होने के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी गयी है| आगामी 5 सितम्बर 2013 से प्रतिदिन इस मामले में सुनवाई होने के आसार है



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 / 2013 / Upper Primary Teacher Recruitment UP, : यूपी टीईटी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती


आज कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी भर्ती बड़ी चर्चाओं में है , हर कोई अपने हिसाब से सोच रहा है । 

हर कोई अपने अपने हिसाब से भर्ती के लिए शिक्षक योग्यता को बता रहा है , आइये देखते हैं क्या क्या परेशानी लोग जाता रहे हैं -
  1.   कोई इस भर्ती में 35 वर्ष की उम्र सीमा को सही नहीं बता रहा है, कारण में कहना है कि बहुत से विभागों में उम्र सीमा 40 है , तो कोई उसके प्रतिरोध में केंद्रीय विद्यालय संघटन द्वारा टीजीटी शिक्षकों की 35 वर्ष उम्र सीमा बता रहा है 
  2. कुछ लोगो के कहना है कि इस उम्र सीमा से आरक्षित वर्ग को फायदा पहुँचाने की कोशिश है और इसके लिए 
  3. अनारक्षित वर्ग के उम्र दराज लोग उम्र सीमा बढाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खट  खटाएंगे 
  4.   कुछ लोगो का तर्क है कि प्रोफेशनल कोर्स ( बी सी ए , बी . टेक ) व  अन्य स्नातक (बी .कोम गणित विषय पढने वाले ) इस जूनियर गणित - विज्ञानं के लिए पात्र हैं तो कुछ अभ्यर्थी (बी .एस सी आदि जिन्होंने विज्ञानं / गणित को मुख्य विषय के रूप में पड़ा है ) का मानना है कि एसा नहीं है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संघठन  ने विज्ञानं / गणित टीजीटी शिक्षकों की भर्ती में जो क्वालिफिकेशन मांगी है उसको देखा जाये स्नातक में मुख्य विषय में गणित /साइंस होना चाहिए । 
  5. शासनादेश में स्थिति थोड़ी सी अस्पष्ट दिखाई दे रही है उसमे 
  6. स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
  7. सामान्यत बी .एस सी में तो अभ्यर्थी तीनो साल विज्ञानं / गणित को पड़ते हैं , लेकिन बी .टेक व बी सी ए में ऐसा नहीं है और उनको अपना मुख्य विषय को अंतिम वर्ष में पढ़ना  पड़ता है , जैसा कि - बी सी ए वाले कंप्यूटर विषय पढते  हैं और बी .टेक कंप्यूटर  इंजीनियरिंग वाले कंप्यूटर विषय   को , बी .टेक मैकेनिकल   इंजीनियरिंग वाले मैकेनिकल  विषय को अंतिम वर्ष में मुख्य रूप से पढते  हैं 
  8. बी . कोम में भी सांख्यिकी , गणित पढाई जाती है 
  9. कुछ एक लोगो का कहना हैकि यू पी टी ई टी में  82 मार्क्स पर फेल है जबकि सीटीईटी 82  मार्क्स पर पास है 
http://joinuptet.blogspot.in/2013/07/uptet-petitioner-claimed-82150-in-ctet.html
एक बात ये भी है कि जिन लोगो ने  टेट परीक्षा को आरक्षित श्रेणी का लाभ लेकर उत्तरं की है वे लोग  जूनियर शिक्षकों की श्रेणी में जनरल की सीट्स में आयेंगे कि नहीं ।  पूरे आसार इस बात के  हैं कि वे टेट आरक्षित वर्ग से उत्तीर्ण अभ्यर्थी जूनियर शिक्षकों की आरक्षित श्रेणी में ही रहेंगे । 
जैसा कि अभी इलाहबाद हाई कोर्ट में मामला विवाद में आया था और उसके बाद निपटारा हुआ
इस समय अफवाहों का बाजार काफी गर्म है , जिसका नहीं हो रहा या शैक्षिक अर्हता  पूरी नहीं कर पा  रहा , वह  तमाम तरह से सोशल  मीडिया  में बहकी बहकी बातें कर रहा है । 

कुछ लोगो का कहना है'कि सरकार लेप टॉप / बेरोजगारी भत्ते के लिए धन जुटा  रही है और यह भर्ती  भी कुछ समय बाद लटक जायेगी । 

कुछ का कहना है कि फीस प्रत्येक जिले की  जगह पूरे यू पी की भर्ती के लिए एक फीस रखनी चाहिए , आखिर बेरोजगार लोग इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे ।  सीट सुरक्षित करने के लिए एक बेरोजगार को 10-20  जगह एप्लाई करना पडेगा और पांच से दस हजार तक खर्चा हो जाएगा 
और अगर मेरिट बहुत कम है तो इससे भी ज्यादा जगह एप्लाई करना पडेगा 

मेरा ख्याल है कि  इतने बड़े पैमाने पर  जूनियर शिक्षकों की पहली बार निकली है ,  यह भर्ती बहुत ही सुनहरा चांस है और मोके बार बार नहीं आते । 

समझदारी से काम लेते हुए समझदारी से एप्लाई कीजिए ।  विवाद वाले मुद्दे अगर कोई होंगे तो वह जल्द ही सुलझ जायेंगे । 

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Thursday, August 29, 2013

बाजार में हाहाकार, रुपया 68 के पार-सेंसेक्स धड़ाम

नई दिल्ली। शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
rupeeडॉलर के सामने रुपया टिक नहीं पा रहा है। आज कारोबार की शुरुआत में ही एक डालर की कीमत 67 रुपये के ऊपर निकल गई। कल कारोबार की समाप्ति पर विनिमय दर 66.24 रुपये रही थी। कारोबार के शुरुआती मिनट में आज एक डालर 67.37 रुपये का बोला गया।
  
खाद्य सुरक्षा विधेयक देखकर बाजार में काफी उथल-पुथल है। यह माना जा रहा है कि इसके लागू होने पर सब्सिडी में इजाफा होगा जिससे वित्तीय घाटा और बढ़ेगा। रुपये में गिरावट के चलते शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट रही। बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 200 अंक से अधिक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक से ज्यादा नीचे खुला। कल भी दोनो सूचकांकों में भारी गिरावट थी। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
इसके अलावा कल रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था। आज इसकी कीमत 34 हजार को पार कर गई है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

‘टीईटी’ से मुक्ति नहीं तो आंदोलन

वाराणसी : शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) से मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद, कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर, अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।वाराणसी : शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) से मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद, कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर, अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

News Source: DJ, 29 Aug,13


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Today Advertisement Published by Various Districts of UP in Local news Paper -

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29334 Junior High School Teacher Advertisement Published


See Government order regarding teachers recruitment and advertisement.


I observed B. Sc Science/  Math qualification changed to Graduate Science / Mathematics









Information Source : My Facebook Group


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Wednesday, August 28, 2013