Saturday, August 17, 2013

BBA / BCA in BTC : इंटर के आधार पर तय होगा बीटीसी में बीबीए अभ्यर्थियों का वर्ग


-कला वर्ग में रखे जाएंगे बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स के अभ्यर्थी

-संशोधित विज्ञप्ति जारी

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के आधार पर बीटीसी 2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कला या विज्ञान वर्ग का निर्धारण इंटरमीडिएट में उनके वर्ग के आधार पर किया जाएगा। बीबीए उत्तीर्ण आवेदक यदि इंटरमीडिएट में कला वर्ग का छात्र रहा होगा तो उसे बीटीसी में कला वर्ग में रखा जाएगा। यदि वह इंटर में विज्ञान वर्ग का विद्यार्थी रहा होगा तो उसे विज्ञान वर्ग में माना जाएगा।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बारे में संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। संशोधित विज्ञप्ति के आधार पर बीबीए उत्तीर्ण वे अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा विज्ञान वर्ग से पास की है, वे 25 अगस्त से एक सितंबर के दौरान दोबारा आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीटीसी चयन के बारे में पूर्व में जारी शासनादेश में बीबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कला वर्ग में रखा गया था। संशोधित विज्ञप्ति में यह भी तय कर दिया गया है कि स्नातक स्तर पर बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कला वर्ग में रखा जाएगा


News Sabhaar : Jagran (17.8.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : New Problem Arises in UPTET Language Exam / Result

UPTET : New Problem Arises in UPTET Language Exam / Result
UPTET 2013, UPTET 2013 Result




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Result Will Be Declared on 3rd September 20

CTET Answer Key Displayed on Website CTET.NIC.IN : सीटीईटी की आंसर-की वेबसाइट पर
तीन सितंबर को घोषित होंगे परीक्षा के परिणाम
प्रश्न गलत होने पर बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं
You can contact to Board for Wrong Questions

नई दिल्ली (ब्यूरो)। सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट) की आंसर-की भी वेबसाइट पर देखी जा सकेंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी-2013 की आंसर-की (उत्तर कुंजी) वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यह निर्णय परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।
सीटीईटी के निदेशक पीतम सिंह के मुताबिक, बोर्ड तीन सितंबर को परिणाम घोषित करेगा। यदि उम्मीदवार को कोई प्रश्न गलत मिलता है या आंसर-की में कोई जवाब गलत है तो उसे सीटीईटी के सहायक सचिव के ध्यान में लाना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्री प्रूफ लगाने होंगे और उस प्रश्न का सही हल भी दिखाना होगा। यह सीटीईटी यूनिट को 22 अगस्त तक ईमेल ctet@cbse.gov.in, स्पीड या रजिस्टर्ड पोस्ट व फैक्स (2224103, 22235775) से पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा।



**********


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति

UPTET 2013  Teacher Recruitment News : 
मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति

मऊ : बीटीसी / उर्दू बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी तथा टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने मांग की है कि उनकी नियुक्ति तत्काल परिषदीय विद्यालयों में कराई जाय।

स्वामीनाथ यादव, अपराजिता, अमित कुमार सिंह, भृगुनाथ गोंड, कन्हैया प्रसाद, संतोष कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों का कहना था कि वे टीईटी- 2011 की परीक्षा में शामिल न हो पाने के कारण शासन द्वारा पूर्व में निकाली गई नियुक्ति की दो विज्ञप्तियों के सापेक्ष नियुक्ति पाने से वंचित रह गए। जबकि उन विज्ञप्तियों में घोषित सीटों में से 11907 सीटें रिक्त रह गई। अब जबकि उर्दू मोअल्लिम टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी हो चुका है तो उनकी भी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति के लिए शीघ्र शासनादेश जारी किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय सत्येंद्र कुमार यादव, अभिषेक कुमार सिंह, दुर्गेश नारायण उपाध्याय आदि भी थे


News Sabhaar : Jagran (16.8.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP TGT PGT : Hight Court Seeks Information

माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी व प्रवक्ताओं के चयन का मामला
19 को पक्ष व जानकारी पेश करने केनिर्देश
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2011 में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) व प्रवक्ताओं के चयन प्रक्रिया की वैधता को चुनौती देने के मामले में राज्य सरकार समेत अन्य पक्षकारों केवकीलों को निर्देश प्राप्त करने का समय देकर 19 अगस्त को पक्ष व जानकारी पेश करने केनिर्देश दिए हैं।
न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश दीप्ति मिश्रा व एक अन्य की रिट पर दिया। इसमें वर्ष 2011 में टीजीटी व प्रवक्ताओं के चयन के लिए जारी दो विज्ञापनों को चुनौती दी गई है। याचियों के वकील का कहना था कि इस चयन प्रक्रिया से पहले संबंधित रिक्तियों को चूंकि राज्य सरकार ने वेरीफाई नहीं किया था, ऐसे में इन विज्ञापनों में गंभीर अवैधानिकता है। अदालत ने इस संबंध में निर्देश प्राप्त करने को कहा है कि क्या ये रिक्तियां नियमानुसार वेरीफाई की गई थीं। अगर ऐसा किया गया था तो ऐसी कितनी रिक्तियां थीं।

 Source: Amar Ujala, 17/08/13


UP TGT PGT : Hight Court Seeks Information



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Must Read Story - About Teacher and Child



प्राथमिक पाठशाला की एक शिक्षिका ने अपने छात्रों को एक निबंध लिखने को कहा.
विषय था "भगवान से आप क्या बनने का वरदान मांगेंगे"
इस निबंध ने उस क्लास टीचर को इतना भावुक कर दिया कि रोते-रोते उस निबंध को लेकर वह घर आ गयी.
पति ने रोने का कारण पूछा तो उसने जवाब दिया इसे पढ़ें, यह मेरे छात्रों में से एक ने यह निबंध लिखा है..
निबंध कुछ इस प्रकार था:-
हे भगवान, मुझे एक टीवी बना दो
क्योंकि तब मैं अपने परिवार में ख़ास जगह ले पाऊं
और बिना रूकावट या सवालों के मुझे ध्यान से सुना व देखा जायेगा.
जब मुझे कुछ होगा तब टीवी खराब की खलबली पूरे परिवार में सबको होगी और मुझे जल्द से जल्द सब ठीक हालत में देखने के लिए लालायित रहेंगे.
वैसे मम्मी पापा के पास स्कूल और ऑफिसमें बिलकुल टाइम नहीं है
लेकिन मैं जब अस्वस्थ्य रहूँगा तब मम्मी का चपरासी और पापा के ऑफिस का स्टाफ मुझे सुधरवाने के लिए दौड़ कर आएगा. ..
दादा का पापा के पास कई बार फोन चला जायेगा कि टीवी जल्दी सुधरवा दो
दादी का फेवरेट सीरियल आने वाला हे
मेरी दीदी भी मेरे साथ रहने के लिए हमेशा सबसे लडती रहेगी.
पापा जब भी ऑफिस से थक कर आएँगे मेरे साथ ही अपना समय गुजारेंगे.
मुझे लगता है कि परिवार का हर सदस्य कुछ न कुछ समय मेरे साथ अवश्य गुजारनाचाहेगा
मैं सबकी आँखों में कभी ख़ुशी के तो कभी गम के आंसू देख पाऊंगा.
आज मैं "स्कूल का बच्चा" मशीन बन गया हूँ.
स्कूल में पढ़ाई घर में होमवर्क और ट्यूशन पे ट्यूशन
ना तो मैं खेल पाता हूँ न ही पिकनिक जापाता हूँ
इसलिए भगवान मैं सिर्फ एक टीवी की तरहरहना चाहता हूँ,
कम से कम रोज़ मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपना बेशकीमती समय तो गुजार पाऊंगा.
पति ने पूरा निबंध ध्यान से पढ़ा और अपनी राय जाहिर की.
हे भगवान ! कितने जल्लाद होंगे इस गरीब बच्चे के माता पिता !
पत्नी ने पति को करुण आँखों से देखा और कहा,......
यह निबंध हमारे बेटे ने लिखा है !!



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Download CTET Answer Key for CTET Exam Held on 28 July 2013


http://ctet.nic.in/ctetjuly2013/answerkey.htm -

PAPER-I

PAPER-II




**********

CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION

Keys for the Central Teachers Eligibility Test (CTET) –JULY 2013

The Central Board of Secondary Education has conducted the CTET-JULY 2013 on
28 July, 2013 throughout the country and abroad. The Board used the following Question
Paper Booklet Sets for Paper-I and Paper-II of the above test.

PAPER – I PAPER – II
A P
B Q
C R
D S

The Board has decided to upload the Answer Key of CTET-JULY 2013 Examination
on the CTET website to ensure transparency in our examination process and to bring
confidence in the candidates and our other stake holders as well.
In case of any discrepancy relating to question/incorrect answer keys, if any, should
be brought into the notice of the Assistant Secretary (CTET) with documentary proof along
with solution of the question so as to reach the CTET Unit on or before  22.08.2013 for our
consideration either on our E-mail http://www.ctet.nic.in.  /FAX No.2224103/22235775 or by
Registered/Speed Post. The representations received after the stipulated date, shall not be
entertained.

(Jaiprakash Chaturvedi)
Assistant Secretary



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी में आपत्तियां नहीं होंगी सार्वजनिक

uptet

इलाहाबाद :राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में पूछे गए सवालों की आपत्तियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ऑनलाइन नहीं करेगा। दरअसल प्राधिकारी कार्यालय को इस बात की आशंका है कि ऐसा करने से उनके कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। नियामक का कहना है कि आपत्तियों के बारे में किसी भी जिज्ञासा का जवाब प्रतियोगी छात्रों को रजिस्टर्ड डाक से उनके मूल पते पर भेज दिया जाएगा। छात्र चाहेंगे तो नियामक कार्यालय से सीधे संपर्क कर भी इसे हासिल कर सकते हैं।
 
गौरतलब है कि आपत्तियां और उनका निस्तारण सार्वजनिक न किए जाने पर छात्रों ने सवाल खड़े किए हैं। दो दिन पूर्व कई छात्रों ने भाषा टीईटी के रिजल्ट पर भी सवाल उठाते हुए नियामक के सचिव व राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। छात्रों ने मामले में कोर्ट की शरण लेने की भी बात कही। छात्रों का कहना है कि सवालों पर मिली आपत्तियों को सार्वजनिक किया जाए। शुक्रवार को प्राधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में आपत्तियों को ऑनलाइन नहीं किए जाने की बात को दोहराया गया। अधिकारियों का मानना है कि यदि सभी आपत्तियों को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा तो आये दिन कोई न कोई अभ्यर्थी किसी आपत्ति को लेकर कोर्ट जाएगा। ऐसा होने से नियामक के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक जो अभ्यर्थी आपत्तियों को लेकर जिज्ञासा दिखाएगा, उसे जवाब उसके मूल पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेज दिया जाएगा। उनकी इस समस्या का हल कार्यालय से सीधे संपर्क करने भी पर हो जाएगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml