Tuesday, August 13, 2013

शिक्षा परिषद ने भेजी यूजर आईडी-पासवर्ड


फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ व 11 में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्कूलों की यूजर आईडी व पासवर्ड जिविनि कार्यालय को मुहैया करा दी है। पासवर्ड व यूजर आईडी उन्हीं स्कूलों को दी जा रही है। जिन विद्यालयों ने स्काउट गाइड व गेम शुल्क जमा कर दिया है। साथ ही सभी स्कूलों से स्काउट शुल्क व खेल शुल्क जमा करने का आहवान किया गया है।
  
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार कक्षा नौ और 11 में ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। पंजीकरण के लिए सभी विद्यालयों को यूजर आईडी व पासवर्ड बोर्ड की ओर से बनाए गए हैं। इसी यूजर आईडी पर ही ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। लिहाजा जिले भर के सभी विद्यालयों को जिविनि कार्यालय की ओर से निर्देशित किया गया है। कि वह अपना स्काउट गाइड और खेल शुल्क जमा करके यूजर आईडी व पासवर्ड लें। ताकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विलंब न हो। पंजीकरण की अंतिम तिथि एक अक्टूबर निर्धारित की गई है। संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य जिम्मेदारी के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। ताकि पंजीकरण प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 : टीईटी 2011 : 14 अगस्त की सुनवाई पर टिकी निगाहें


  • लंबित 72,825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में ‘आर्डर’ सेक्शन की सूची में पहुंची सुनवाई

  बड़ौत : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी 2011) की मेरिट पर आधारित परिषदीय विद्यालयों में लंबित सहायक अध्यापक के रिक्त 72,825 पदों की भर्ती पर सुनवाई अंतिम चरण में है। आगामी 14 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में डबल बेंच में होनी वाली सुनवाई पर हजारों अभ्यर्थियों की नजरें टिकी हैं। 1रविवार को पंचमुखी मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पूर्व में सुनवाई कर रही डबल बेंच से मामला दूसरी बेंच को स्थानांतरित होने के बाद इस प्रकरण पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। कोर्ट की सूची में ऑर्डर सेक्शन में लगे इस केस की सुनवाई गत छह अगस्त को नहीं हो पाई थी और आगामी तिथि 14 अगस्त दे दी गई थी

कहा कि हाल ही में पीसीएस भर्ती पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर ही किए जाने से संबंधित आए कोर्ट के निर्णय के बाद हमारा पक्ष ओर मजबूत हुआ है और मेरिट पर आधारित टीईटी भर्ती के बहाल होने का पुख्ता आधार बना है। गौरतलब है कि बसपा सरकार ने शिक्षक भर्ती के चयन का आधार टीईटी की मेरिट को बनाया था, जबकि सपा सरकार ने इसमें परिवर्तन करते हुए इसे शैक्षिक आधार पर करने की नई विज्ञप्ति जारी की थी। इसके विरोध में अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे

मोर्च की आगामी बैठक 18 को

टीईटी संघर्ष मोर्च के जिला उपाध्यक्ष राम मेहर सिंह ने बताया कि मोर्च की बैठक 18 अगस्त को पंचमुखी मंदिर में आयोजित की जाएगी। इसमें10 सितंबर को लखनऊ में होने वाली प्रदेशव्यापी धरने पर विमर्श किया जाए


News Sabhaar : जागरण (12.8.13)


UPTET 2013 का परिणाम घोषित

 up tetलखनऊ : बीती 27 व 28 जून को संपन्न हुई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सामान्य के मुकाबले भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत कहीं ज्यादा है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी में कुल 94,358 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 19.99 प्रतिशत यानी 18,862 सफल हुए हैं। प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल हुए कुल 15,994 अभ्यर्थियों में से 56.39 प्रतिशत यानी 9020 सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 5,18,581 अभ्यर्थियों में से महज 6.26 प्रतिशत यानी 32,443 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल 93,633 अभ्यर्थियों में से 45.32 प्रतिशत यानी 42,430 सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को अपराह्न 12 बजे से वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Monday, August 12, 2013

‘सवा करोड़’ में प्रवेशपत्र

लखनऊ। ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर की गई कोताही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भारी पड़ा है। प्रवेश पत्रों के ऑनलाइन नहीं होने से बोर्ड को टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक)-पीजीटी (प्रवक्ता) 2011 भर्ती परीक्षा के पांच लाख से अधिक आवेदकों को प्रवेश पत्र डाक से भेजने में सवा करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं। बोर्ड सचिव वंशगोपाल मौर्य मानते हैं कि यदि ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर पहले से ही एहतियात बरती गई होती तो कम से कम आधी रकम तो अवश्य बच जाती। हालांकि वह यह कहते हैं कि टीजीटी- पीजीटी 2012 परीक्षा में यह नौबत नहीं आने पाएगी, इसके लिए बोर्ड प्रयासरत है।
  
बहुप्रतीक्षित टीजीटी-पीजीटी 2011 परीक्षा के अंतर्गत टीजीटी के 14 विषयों की परीक्षाएं 25 अगस्त (हिंदी,अंग्रेजी विज्ञान,जीव विज्ञान,गृह विज्ञान, कामर्स व फिजिकल एजुकेशन) और एक सिंतबर (उर्दू,सामाजिक विज्ञान, संगीत,कृषि,संस्कृत,कला व गणित) को जबकि पीजीटी के 21 विषयों की परीक्षाएं आठ सिंतबर को होंगी। टीजीटी में तीन लाख 46 हजार पीजीटी परीक्षा में एक लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार से रजिस्टर्ड डाक से भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। बोर्ड के परीक्षा सेल के मुताबिक ऑनलाइन व्यवस्था के मामले में बोर्ड के ढुलमुल रवैये का नतीजा है कि टीजीटी पीजीटी परीक्षा 2011 में ऑफलाइन आवेदन ही मंगाए गए। अब यदि आवेदन ऑफलाइन मंगाये गए हैं तो प्रवेश पत्रों को भी रजिस्टर्ड डाक से भेजना बोर्ड की मजबूरी बन गया। इसमें एक अभ्यर्थी के प्रवेशपत्र पर 22 रुपये के डाक टिकट के अलावा डेढ़ रुपये डाक संबंधी अन्य खर्च उठाना पड़ा है। इस मद में बोर्ड को करीब सवा करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं। सचिव के मुताबिक इसके बाद होने वाली परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे ऐसे में प्रवेश पत्र की व्यवस्था भी ऑनलाइन ही होगी।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

DOWNLOAD Your TGT And PGT ADMIT CARD--


UP TGT PGT / UPSESSB / UPMSSCB Recruitment Exam 2013

DOWNLOAD Your TGT And PGT ADMIT CARD--

http://upsessb.org/main/admit_card





T.G.T. Final Examination Date Advertisement No. 2/2011 25 August & 01 September 2013, P.G.T. Final Examination Date Advertisement No. 3/2011 08 September 2013.New - 
-
Uttar Pradesh Educationn Services Selection Board - TGT (Trained Graduate Teacher) Exam Scheme :-
Uttar Pradesh Educationn Services Selection Board - PGT (Post Graduate Teacher) Exam Scheme :-
See details here - http://upsessb.org/content/Examination%20Date%20TGT,%20PGT.jpg
See Your PGT Application Details Here :

***********************
See Your TGT Application Details Here :
***********************

Your TGT Application Rejected Form Details


********************
Likely Reason  to be rejected PGT applicants.
1. Blank DOB
2. Blank Center
3. No adv subject
4. No bank draft
5. No photo
6. Under age

http://upsessb.org/main/pgtreject
**************

List of likely reasons to be rejected TGT applicants.



************************




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Saturday, August 10, 2013

TGT-PGT में एक गलती के कारण कई आवेदक हुए बाहर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के आवेदन में अभ्यर्थियों की एक गलती उनके कैरियर पर भारी पड़ रही है।
2011 में माध्यमिक विद्यालयों के लिए घोषित टीजीटी-पीजीटी के आवेदन में आवेदकों ने छोटी-छोटी गलती करके अपने को प्रतियोगी परीक्षा की दौड़ से बाहर कर लिया है।
JOBS TGT PGTआवेदन पत्रों की प्रारंभिक जांच में लगभग दो हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हो गए हैं। जिन परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त हुए हैं, उन्होंने अपने फार्म में जन्म तिथि, विषय, पिता, पति के नाम के साथ कई जानकारी आवेदन पत्र में अधूरी छोड़ दी थी।
  
बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त करने के साथ ही वैध परीक्षार्थियों के आवेदन की जानकारी वेबसाइट पर डाल दी है।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग में पूरी सावधानी बरती गई है। मूल जानकारी के अभाव में ही आवेदन निरस्त किया गया है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

यूपी: हाईस्कूल में 35 प्रतिशत वाले भी पाएंगे पॉलीटेक्निक में प्रवेश


उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल परीक्षा में 35 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र पालीटेक्निक की खाली रह गई सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
शिक्षण सत्र 2013-14 के लिए निजी व अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं में काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों पर सीधे प्रवेश को लेकर प्रक्रिया तय कर दी गई है।
up-polytecnicशासनादेश के अनुसार एआईसीटीई द्वारा निर्धारित हाईस्कूल परीक्षा में 35 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी निजी व अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं में सीधे प्रवेश ले सकेंगे।
  
प्रक्रिया के अनुसार संस्थाएं रिक्त सीटों की सूचना देते हुए सीधे प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करेंगी। इसके बाद हाईस्कूल के विज्ञान व गणित के प्राप्तांकों के आधार पर अवरोही क्रम में सूची बनाई जाएगी। इसी क्रम में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों की ऐसी तैयार की गई सूची व प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची संस्था की वेबसाइट पर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
संस्थाओं को यह सूची प्राविधिक शिक्षा विभाग को भी सौंपनी होगी। छात्रों को आवेदन पत्र प्राप्ति की रसीद भी दी जाएगी।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

यूपी: वीडियो के 2699 पदों पर भर्ती

यूपी: वीडियो के 2699 पदों पर भर्ती, कीजिए ऑनलाइन आवेदन 0 उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारियों (वीडियो) के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदकों को एक ही जिले में आवेदन की छूट होगी। यह जानकारी ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने दी। उन्होंने बताया कि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद तीन माह तक आवेदन का मौका दिया जाएगा। विज्ञापन निकलने के दो माह बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू होगी। चयन व नियुक्ति प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी रखने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन आपत्ति एक सप्ताह तक ली जाएंगी। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी। इस संबंध में आयुक्त ग्राम्य विकास को निर्देश दिए गए हैं।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml