Saturday, August 10, 2013

यूपी: हाईस्कूल में 35 प्रतिशत वाले भी पाएंगे पॉलीटेक्निक में प्रवेश


उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल परीक्षा में 35 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र पालीटेक्निक की खाली रह गई सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
शिक्षण सत्र 2013-14 के लिए निजी व अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं में काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों पर सीधे प्रवेश को लेकर प्रक्रिया तय कर दी गई है।
up-polytecnicशासनादेश के अनुसार एआईसीटीई द्वारा निर्धारित हाईस्कूल परीक्षा में 35 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी निजी व अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं में सीधे प्रवेश ले सकेंगे।
  
प्रक्रिया के अनुसार संस्थाएं रिक्त सीटों की सूचना देते हुए सीधे प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करेंगी। इसके बाद हाईस्कूल के विज्ञान व गणित के प्राप्तांकों के आधार पर अवरोही क्रम में सूची बनाई जाएगी। इसी क्रम में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों की ऐसी तैयार की गई सूची व प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची संस्था की वेबसाइट पर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
संस्थाओं को यह सूची प्राविधिक शिक्षा विभाग को भी सौंपनी होगी। छात्रों को आवेदन पत्र प्राप्ति की रसीद भी दी जाएगी।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment