केंद्र
सरकार सितंबर में लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा दे सकती
है। सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में 10 फीसदी वृद्धि का ऐलान कर सकती है।
इस कदम से 50 लाख केंद्रीय कर्मियों और 30 लाख पेंशन धारकों को फायदा
होगा। इस वृद्धि के बाद डीए 90 फीसदी हो जाएगा जोकि फिलहाल 80 फीसदी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक आकलन से पता चलता है कि सितंबर
में डीए में 10 से 11 फीसदी की वृद्धि की जाएगी जोकि इस साल 1 जुलाई से
प्रभावी होगी।
उन्होंने कहा कि इसका सही आकलन 30 अगस्त को जून के औद्योगिक कामगारों के
लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) में संशोधन के
जारी होने के बाद ही हो सकेगा।
30 जुलाई को सरकार द्वारा जारी जून के आंकड़ों के मुताबिक फैक्टरी कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 11.06 फीसदी थी जो इस साल मई के 10.68 फीसदी आंकड़े से अधिक है।
30 जुलाई को सरकार द्वारा जारी जून के आंकड़ों के मुताबिक फैक्टरी कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 11.06 फीसदी थी जो इस साल मई के 10.68 फीसदी आंकड़े से अधिक है।
आमतौर पर सरकार डीए में बढ़ोतरी के लिए पिछले 12 महीने के औद्योगिक
कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का उपयोग करती है। इसलिए इस पर अंतिम
निर्णय के लिए जुलाई 2012 से जून 2013 तक के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों
का उपयोग किया जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के परिसंघ के महासचिव केके एन कुट्टी ने कहा कि इस
बार डीए में करीब 10 फीसदी की वृद्धि होगी और इसका ऐलान सितंबर में किया
जाएगा।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml