बिल्थरारोड (बलिया) : अपने हक के लिए हमें एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा। न्यायालय का बहाना बनाकर यूपी सरकार ने किसी तरह का सहयोग न करने की अपनी मंशा अब साफ कर दी है। ऐसे में इंसाफ संघर्ष से ही लिया जा सकता है। उक्त बातें टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों ने गुरुवार की देर शाम हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप संघर्ष समिति की बैठक में कहीं। बैठक में 4 अगस्त को प्रस्तावित लखनऊ विधानसभा के समक्ष विशाल धरना एवं प्रदर्शन को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में राजेश जायसवाल, कमलेश, संजय गुप्ता, मनोज वर्मा, शिव बचन राम, अरविंद यादव, अशोक राम, सत्य प्रकाश सिंह, सत्येंद्र विश्वकर्मा व मनीष बरनवाल आदि उपस्थित थे
News Sabhaar : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ballia-10616124.html (2.8.13)
मेरे सभी मित्रों -- तमाम निराशाओं के बीच एक बहुत ही बढ़िया खबर टी0वी0 पर फ्लेश हो रही है ,,,,,,आपको याद होगा कि 3 - 4 दिन पहले संजय मोहन की पत्नी ने 65 - 70 पन्नों का प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपा था जिसमें उन्होने उनको टेट की परीक्षा शुचितापूर्ण होने तथा अपने पति संजय मोहन को साजिशन फसाने का आरोप लगाया था । अखिलेश सरकार ने उनकी पत्नी की सारी दलीलों को मानते हुये संजय मोहन को आज समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया गया है जिसका साफ और सीधा अर्थ निकलता है कि जो अखिलेश सरकार ने आज तक टेट में धाँधली की आड़ में अपना घिनौना खेल खेला था ,,,,आज स्वयं उसपर सहमति दे दी है कि टेट परीक्षा में धाँधली नहीं हुयी थी । कोर्ट में भी इनकी सारी प्रतिक्रियाएँ केवल टेट में धाँधली तक ही सीमित हैं । अब यह कोर्ट में कहेंगे क्या ??????????संजय मोहन को समाजवादी पार्टी में लेने का तात्पर्य है कि उनपर सारे आरोप निराधार हैं और अगर उनपर सारे आरोप निराधार है तो अब कोई कारण नहीं बनता कि टेट से नियुक्ति न हो । आशा करता हूँ कि बहुत जल्द ही हमको कुछ अच्छा सुनने में आने वाला है । हो सकता है कोर्ट के कुछ कहने से पहले ही सरकार इस मुद्दे पर फैसला ले ले ,,,,अगर नहीं भी लेती है तो कोर्ट का आदेश आने बाद इनके पास उसके पालन के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है । दोनों की परिस्थितियों में विजय हमारी ही होनी है ।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
ReplyDeleteDownload vidmate Apk