B. Ed Primary Teacher Recruitment UP : बीएड बेरोजगारों ने मांगा इंसाफ
गाजीपुर (ब्यूरो)। बीएड बेरोजगारों की बैठक मंगलवार को ददरीघाट स्थित हनुमान मंदिर पर हुई जिसमें इंसाफ की मांग उठाई गई। वक्ताआें ने कहा कि यह सरकार बीएड बेरोजगारों की विरोधी है। अगर सरकार ने बीएड बेरोजगारों को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नहीं बनाया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदेश में सर्वे के मुताबिक डेढ़ लाख शिक्षकों के पद भरने की बात कही गई थी। लेकिन सरकार ने सिर्फ 72825 शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कराई। सभी ने कहा कि एक माह के भीतर नियुक्ति नहीं हुई तो हम लोग पूरे प्रदेश में चक्काजाम करेंगे। बैठक में लाल साहब यादव, राजेश सिंह, संजय, रविंदर यादव, अनिता यादव, अजीत यादव, निलंबर राम, आशीष आदि थे। अध्यक्षता लालसाहब एवं संचालन संजय सिंह ने किया
Sabhaar : Amar Ujala (10.7.13)
For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml