Tuesday, July 9, 2013

20 अगस्त तक भरे जाएंगे हाईस्कूल और इंटर के फार्म

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2014 के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र जमा करने की तारीखें घोषित कर दी हैं। बिना विलंब के फार्म 20 अगस्त तक जमा किए जा सकेंगे। 1 यूपी बोर्ड के सचिव उपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्यो द्वारा संस्थागत छात्रों के फार्म राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद सभी संलग्नकों सहित 31 अगस्त तक जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य प्रति आवेदन पत्र 50 रुपये विलंब शुल्क के साथ संस्थागत छात्रों के फार्म 20 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर सकेंगे। इसी तरह व्यक्तिगत छात्रों के फार्म सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ छह सितंबर तक पंजीकरण केंद्र पर जमा किए जा सकेंगे। पंजीकरण केंद्र के अग्रसारण अधिकारी की ओर से ऐसे फार्म सभी संलग्नकों सहित 20 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment