Friday, January 30, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप जड़ा

  • भर्ती में मनमानी पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी
  • कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मनमानी से नाराज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की। कहा कि जिले में शिक्षक भर्ती में अनियमितता बरती जा रही है। नियुक्ति को लेकर जो भी सूचियां जारी की गई हैं उनमें एक भी सही नहीं है। उन्होंने मनमानी पर रोक लगने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नियुक्ति में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ कलक्ट्रेट के निकट जोरदार प्रदर्शन किया। कहा कि शुरुआत से ही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उपेक्षा की जा रही है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र ही सही मेरिट लिस्ट जारी हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद सभी ने सीडीओ डा. मन्नान अख्तर से मिलकर बेसिक शिक्षा विभाग की मनमानी की शिकायत की। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग जिस तरह से कार्य कर रहा है, उससे उसकी कार्यशैली ही सवालों के घेरे में है। नियुक्ति के बाबत जारी सभी सूचियां त्रुटिपूर्ण हैं। इससे कई अभ्यर्थियों का अहित हुआ। उन्होंने ऐस अफसरों पर कार्रवाई की मांग की। सीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व इस मौके पर कृष्णराम, हरिश्चन्द्र, मनोज कुमार, ज्ञानधर, सुरेश कुमार, विष्णुदत्त संजय आदि मौजूद रहे।

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

No comments:

Post a Comment