शामली। परिषदीय स्कूलों में
चल रही शिक्षक
भर्ती के पहले
चरण में जिले
में रिक्त 137 पदों
में 74 पद रिक्त
रह गए हैं।
इनमें सबसे अधिक
13-13 पद अनारक्षित कोर्ट में
विज्ञान वर्ग के
हैं। दूसरे चरण
में बुधवार को
इन पदों पर
नियुक्ति के लिए
मेरिट जारी होनी
थी, लेकिन शाम
तक भी डायट
से मेरिट नहीं
मिली, जिस कारण
बीएसए दफ्तर पहुंचे
अभ्यर्थी मायूस लौटे। सूची
शुक्रवार को लगने
की उम्मीद है।
19 जनवरी से शुरू
हुई नियुक्ति प्रक्रिया
के पहले चरण
में जनपद के
रिक्त 137 पदों पर
प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट
जारी की गई
थी। बीएसए अरविंद
कुमार के अनुसार
इनमें से केवल
63 अभ्यर्थियों ने उनके
कार्यालय पर अपनी
उपस्थिति दर्ज कराते
हुए अपने नियुक्ति
पत्र हासिल कर
आवंटित स्कूल में ज्वाइन
कर लिया, लेकिन
इसके बाद भी
जनपद में शिक्षकों
के 74 पद रिक्त
रह गए हैं।
इनमें सबसे अधिक
13-13 पद विज्ञान वर्ग की
महिला और पुरुषों
के अनारक्षित कोटे
के हैं। रिक्त
पदों पर नियुक्ति
का दूसरा चरण
बृहस्पतिवार को शुरू
हुआ। बेसिक शिक्षा
विभाग की घोषणा
के अनुसार दूसरे
चरण की मेरिट
बृहस्पतिवार को जारी
कर नियुक्ति पत्र
जारी किए जाने
थे, लेकिन शाम
तक भी बीएसए
कार्यालय पर चयनित
प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची
नहीं लगी थी।
पहली मेरिट में
नंबर आने से
चूके कई अभ्यर्थी
बृहस्पतिवार सुबह से
ही बीएसए कार्यालय
पहुंचने शुरू हो
गए थे, लेकिन
उन्हें बताया गया कि
अभी तक मेरिट
सूची डायट से
नहीं मिली है।
चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों की
सूची नहीं मिलने
से दूसरे चरण
की प्रक्रिया बाधित
आज लगेगी सूची
शामली। बीएसए अरविंद कुमार
ने बताया कि
जनपद में रिक्त
रहे 74 पदों पर
चयनित अभ्यर्थियों की
सूची शाम तक
भी डायट से
प्राप्त नहीं हुई
थी। इसके देर
शाम या शुक्रवार
को मिलने की
उम्मीद है, इसलिए
सूची शुक्रवार को
ही लगाई जाएगी।
नियुक्ति पत्र शनिवार
से ही मिलने
शुरू होंगे।
शामली जनपद में
वर्गवार रिक्त पद
- पुरुष अनारक्षित कला 11
- पुरुष ओबीसी कला 5
- पुरुष एससी कला 4
- पुरुष अनारक्षित विज्ञान 13
- पुरुष ओबीसी विज्ञान 4
- पुरुष एससी विज्ञान 4
- महिला अनारक्षित विज्ञान 13
- महिला ओबीसी विज्ञान 01
- महिला एससी विज्ञान 03
- महिला कला अनारक्षित 08
- महिला कला ओबीसी 04
- महिला कला एससी 03
- पुरुष ओबीसी अनारक्षित 01
मूल प्रमाण पत्र भी
लाने होंगे
शामली। बीएसए ने बताया
कि दूसरी सूची
में चयनित होने
वाले प्रशिशु शिक्षक
काउंसिलिंग के दौरान
दिखाए गए अपने
सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की मूल
प्रति के अलावा
सभी की फोटो
कॉपी के दो-दो सेट
लेकर आएं। इनकी
जांच और जमा
कराने के बाद
ही उन्हें नियुक्ति
पत्र दिया जाएगा।
नियुक्ति पत्र लेने
खुद अभ्यर्थी को
आना होगा।
शिक्षक भर्ती
•पहले चरण में
कुल 137 पदों में
खाली रह गए
74 पद
"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH
No comments:
Post a Comment