शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)
वर्ष 2011 का प्रमाण
पत्र बृहस्पतिवार से
ऑनलाइन कर दिया
जाएगा। इसे वेबसाइट
http://upbasiceduboard.gov.in पर
देखा जा सकेगा।
एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम
सिंह ने बताया
कि कई जिलों
से प्रमाण पत्र
में गड़बड़ी की
शिकायतें आ रही
हैं। इसलिए टीईटी
प्रमाण पत्र को
ऑनलाइन कराया जा रहा
है जिससे गड़बड़ी
का अंदेशा होने
पर इसका मिलान
कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment