जाका, गोंडा: 19 जनवरी को
होने वाले प्रशिक्षु
शिक्षक भर्ती के वितरित
होने वाले नियुक्ति
पत्र वितरण के
लिए एक बार
फिर अभ्यर्थियों को
डायट जाना होगा।
दरअसल, पहली व
दूसरी काउंसिलिंग के
दौरान मूल अभिलेख
जमा कराए गए
थे। अब इन
अभ्यर्थियों को डायट
जाकर पहले मूल
अभिलेख प्राप्त करना होगा,
बाद में उन्हें
नियुक्ति पत्र लेते
समय बीएसए के
समक्ष सभी अभिलेख
मूल रूप से
प्रस्तुत करना होगा।
गुरुवार को जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी
ने दर्जीकुआं स्थित
जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर चौथी
काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों
की फी¨डग
का जायजा लिया।
साथ ही यहां
पर शुक्रवार से
जिले के चार
खंड शिक्षा अधिकारियों
को छह-छह
शिक्षकों के साथ
डायट में लगाया
गया है।
जिले में होने
वाली प्रशिक्षु शिक्षक
भर्ती के लिए
चौथी काउंसिलिंग पूरी
हो चुकी है।
वैसे जिले में
चार हजार शिक्षकों
की तैनाती होनी
है। इसके लिए
अब तक चार
काउंसिलिंग कराई जा
चुकी है। पहली
व दूसरी काउंसिलिंग
के दौरान अभ्यर्थियों
के मूल शैक्षिक
अभिलेख जमा कराये
गये थे। अब
इन अभ्यर्थियों को
19 जनवरी को नियुक्ति
पत्र दिया जाना
है। ऐसे में
मूल शैक्षिक अभिलेखों
को लेकर संशय
की स्थिति बनी
हुई है। इसके
बाद उन्हें नियुक्ति
पत्र वितरण के
समय सभी मूल
शैक्षिक अभिलेख जमा करने
होंगे। डायट प्राचार्य
मनोहर लाल ने
बताया कि शुक्रवार
से डायट में
अभ्यर्थियों के मूल
शैक्षिक अभिलेख वापस किये
जाएंगे।
बीएसए डॉ. फतेह
बहादुर सिंह ने
गुरुवार को डायट
पहुंचकर की गई
तैयारियों का जायजा
लिया। यहां पर
उन्होंने जल्द से
जल्द चयन सूची
तैयार करने के
लिए बीईओ रामराज,
शत्रुहन सरोज, आनंद प्रकाश
सिंह, यज्ञ नरायन
वर्मा को उनके
क्षेत्र के छह-छह शिक्षकों
के साथ लगाया
गया है।
अधिकारी तैनात :
इस तरह होगी
व्यवस्था
- टेबल संख्या एक व दो - अनारक्षित कला वर्ग महिला
- टेबल संख्या तीन - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कला वर्ग महिला
- टेबल संख्या चार - अन्य पिछड़ी जाति कला वर्ग महिला
- टेबल संख्या 5 व 6 - अनारक्षित विज्ञान वर्ग महिला
- टेबल संख्या सात - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विज्ञान वर्ग महिला
- टेबल संख्या आठ - अन्य पिछड़ी जाति विज्ञान वर्ग महिला
- टेबल संख्या नौ - समस्त विकलांग, विशेष आरक्षण महिला
- टेबल संख्या 10 व 11- अनारक्षित कला वर्ग पुरुष
- टेबल संख्या बारह - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कला वर्ग पुरुष
- टेबलसंख्या 13-अन्य पिछड़ी जाति कला वर्ग पुरुष
- टेबल संख्या चौदह व पंद्रह - अनारक्षित विज्ञान वर्ग पुरुष
- टेबल संख्या सोलह - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विज्ञान वर्ग पुरुष
- टेबल संख्या सत्रह - अन्य पिछड़ी जाति विज्ञान वर्ग पुरुष
- टेबल संख्या अट्ठारह - समस्त विकलांग, विशेष आरक्षण पुरुष
- टेबल संख्या उन्नीस - समस्त शिक्षामित्र कला व विज्ञान वर्ग
- टेबल संख्या बीस - शिकायत प्रकोष्ठ
- टेबल संख्या इक्कीस - पूछताछ केंद्र
- टेबल संख्या बाइस व तेइस - रिजर्व
- टेबल संख्या चौबीस - कंप्यूटर कक्ष।
No comments:
Post a Comment