Friday, January 16, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: अंग्रेजी वाले शिक्षकों की चमकेगी किस्मत

  • गुरुजी के लिए शहर पहुंचने का अच्छा मौका
  • क्यों रास आता है नगर क्षेत्र

परिषदीय शिक्षकों का नगर क्षेत्र से लगाव किसी से छिपा नहीं है। नगर में सभी सुविधाएं होने के साथ वेतन भी अधिक मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले नगर क्षेत्र के शिक्षकों को आवासीय भत्ता अधिक दिया जाता है।
असमंजस में हैं अनेक शिक्षक

नगर क्षेत्र का सुख तो मिल जाएगा लेकिन वे अधिकारियों के राडार पर भी रहेंगे। नया प्रयोग होने के कारण अधिकारी प्रगति की जानकारी के लिए स्कूलों का सतत निरीक्षण करेंगे। ऐसे में अनेक शिक्षक असमंजस में हैं कि वे गांवों में ही चैन की बंशी बजाएं या नगर क्षेत्र में किस्मत आजमाएं।
अमर उजाला ब्यूरो
प्रतापगढ़। गुरुजी के लिए खुशखबरी है। अगर वे फर्राटेदार अंग्रेजी वोल सकते हैं और पास में अंग्रेजी भाषा की ऊंची डिग्री भी है तो नगर क्षेत्र में जाने का सुनहरा अवसर है उनके पास। हालांकि सीट सीमित होने के कारण एक-एक पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। इसलिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में नगर क्षेत्र के दो परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की तैयारी की जा रही है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है। अब तलाश है उन शिक्षकों की जो अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने में दक्ष हों। प्रत्येक स्कूल में पांच सहायक अध्यापक तैनात किए जाएंगे। शिक्षकों के चयन के लिए बीएसए ने आवेदन मांगे हैं। परिषदीय स्कूलों में तैनात ऐसे सहायक अध्यापक जिन्होंने इंटरमीडिएट स्तर तक अंग्रेजी भाषा का अध्ययन किया होगा और जो बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने में सक्षम हों वे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नगर क्षेत्र में तैनात शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में तैनात शिक्षकों के लिए नगर क्षेत्र में आने का यह सुनहरा अवसर है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र को अलग-अलग रखा गया है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों मेें तैनाती पाने वाले शिक्षक नगर क्षेत्र में आने का सपना ही देखते रहते हैं। पदोन्नति और स्थानांतरण होने पर भी शिक्षकों को नगर क्षेत्र में नहीं भेजा जाता है। शिक्षक नगर से सटे हुए ब्लाकों में सड़क के किनारे स्कूलों में तैनाती के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सरकार के नए प्रयोग ने जिले के लगभग एक दर्जन अध्यापकों को नगर क्षेत्र में जाने का अवसर दे दिया है।

No comments:

Post a Comment