लखीमपुर : प्रशिक्षु-शिक्षक की चौथी काउंसि¨लग बुधवार को पूरी हो गई। छह दिनों तक चली पुरुष व महिला की काउंसि¨लग में करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किये हैं।
इसमें पुरुषों की संख्या करीब 25 हजार और महिलाओं की संख्या करीब 10 हजार बताई जा रही है।
काउंसि¨लग पूरी हो गई है, लेकिन जिले में अभी हजारों सैंकड़ों सीटें रिजर्व में हैं। इन रिजर्व सीटों को भरना डायट प्रशासन के समक्ष एक चुनौती है।
प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला के मुताबिक जिले में महिला सामान्य कला वर्ग की एक भी सीट नहीं है।
महिला कला अनुसूचित जाति की 232, अनुसूचित जनजाति की 27 सीटे हैं जबकि पिछडा वर्ग की एक भी सीट नहीं है।
महिला सामान्य विज्ञान वर्ग में 3 सीटें, अनुसूचित की 260 सीटें हैं। महिला पिछड़ा वर्ग की एक भी सीट नहीं हैं। जिले में शिक्षामित्रों की 600 सीटों के सापेक्ष अभी 589 सीटें खाली हैं।
इसके अतिरिक्त विशेष आरक्षण में ²ष्टि बाधित की 65, श्रवण बाधित की 24, चलन में 16 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित की 49 सीटें शेष हैं।
दो चक्र में वितरित होंगे नियुक्ति पत्र :
प्रथम चक्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय चक्र में काउंसि¨लग कराये गये अभ्यर्थियों को 17 व 18 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिये जाने की संभावना है।
द्वितीय चक्र में चौथी काउंसि¨लग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 25 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिये जाने का शासनादेश है।
स्कूल ज्वाइ¨नग करने के लिये शिक्षकों को सात दिनों का समय दिया जाएगा। महिलाओं व विकलांगों को स्कूल चयन में वरियता दी जाएगी।
इन लोगों को शहरी क्षेत्र के स्कूल दिये जाने की संभावना जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment