राज्य ब्यूरो, लखनऊ : तीन वर्ष इंतजार केबाद आखिरकार 72825 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक बनने का मौका मिलने जा रहा है। शासन ने 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक बुलाई है।
बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने अधिकारियों को चार चरणों की काउंसिलिंग में पात्र अभ्यर्थियों की सूची भी लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एनसीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह, बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा और परिषद के सचिव संजय सिन्हा सहित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। 19 को जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा, उन्हें हर हाल में 27 जनवरी तक पदभार ग्रहण करना होगा। फिर बचे पात्रों को रिक्त पदों के आधार पर 29 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन्हें एक सप्ताह के अंदर पदभार ग्रहण करना होगा। नियुक्ति पत्र चौथे चरण की काउंसिलिंग में पात्र पाए जाने वालों को भी दिया जाएगा।
जमा होंगे मूल प्रमाण पत्र :
प्रशिक्षु शिक्षक की जिस जिले में नियुक्ति होगी, वहां उसके मूल प्रमाण-पत्र जमा करा लिए जाएंगे। प्रमाण पत्रों का सत्यापन होने के बाद छह माह तक प्रशिक्षु शिक्षक का मानदेय दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment