काउंसिलिंग
बंद होने पर
अभ्यर्थियों ने जाम
लगाया
बांसी-इटवा मार्ग
आधे घंटे जाम
रहा, डायट प्रशासन
ने मानी मांग
बांसी।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के
चौथे चरण की
काउंसलिंग के चौथे
दिन सोमवार को
जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान में लगभग
डेढ़ हजार लोगों
ने भाग लिया।
काउंसिलिंग शाम 6 बजे बंद
हो जाने पर
लगभग 500 महिला अभ्यर्थी वंचित
रह गयी थीं।
ऐसे में उनके
साथ आये अभिभावकों
सहित महिलाओं ने
काउंसिलिंग शुरू किये
जाने को लेकर
बांसी-इटवा रोड
लगभग आधे घंटे
तक जाम कर
दिया।
रास्ता
जाम के दौरान
लोगों ने डायट
प्रशासन के विरोध
में जमकर नारेबाजी
की। इसकी सूचना
मिलने पर मौके
पर पहुंचे बांसी
कोतवाली के एसआई
बीएन तिवारी ने
जाम लगाए अभ्यर्थियों
को मनाया। इसके
बाद डायट प्रशासन
से बातकर पुन:
7 बजे काउंसिलिंग शुरू
कराई जो देर
रात 9 बजे तक
चलती रही। काउंसिलिंग
के लिए प्रभारी
प्राचार्य व बीएसए
सिद्धार्थनगर द्वारा बनायी गई
समिति के सदस्य
खंड शिक्षा अधिकारी
मनिराम वर्मा, राम तिलक
वर्मा, जगदीष यादव, कृष्ण
कांत चतुर्वेदी, श्रीकांत,
अभय श्रीवास्तव, षिव
कुमार राय, हरिकिषन
गुप्ता, विजय चौधरी,
प्रदीप कुमार जुटे रहे।
बता दें कि
चौथे चरण की
काउंसलिंग में 105 अंक से
ऊपर पाये महिला
अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से
लेकर 14 जनवरी के बीच
बुलाया गया है।
सिद्धार्थनगर जनपद में
में सामान्य महिला
कला वर्ग में
10 तथा विज्ञान वर्ग में
10 रिक्तियां है, अनुसूचित
जाति महिला कला
वर्ग में 50 व
विज्ञान वर्ग में
90 रिक्तियां हैं, इसी
तरह अनुसूचित जनजाति
महिला कला वर्ग
में 5 व विज्ञान
वर्ग में 9 रिक्तियां
हैं।
रात
नौ बजे तक
काउंसिलिंग होती रही
No comments:
Post a Comment