डीएम से शिकायत, विभाग ने निपटाया मामला
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर में बरेली निवासी संतोष कुमार की अधिक आयु होने के बाद भी काउंसलिंग करा दी गई। मामले की शिकायत हुई तो अफसरों ने लीपापोती करनी शुरू कर दी। अफसरों का कहना है कि अभ्यर्थी ने हंगामा कर अपनी काउंसलिंग करा ली थी। भीड़ अधिक होने के कारण त्रुटि हो गई। अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
इधर इसी मामले में शहर निवासी अनूप अग्रवाल ने डीएम से शिकायत कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने बताया कि डायट से प्राप्त वरीयता सूची के आधार पर ही नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। सूची में यदि कोई त्रुटि होती है तो इसकी जिम्मेदारी डायट की होती है।
दूसरी ओर डायट प्राचार्य बीएल गौतम ने बताया कि उक्त अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग के दौरान देरी होने पर हंगामा किया था। त्रुटिवश उसे काउंसिलिंग में शामिल कर लिया गया। बाद में अभ्यर्थी ने खुद ही गलती स्वीकार कर अपना आवेदन वापस ले लिया है।
News Sabhar: अमर उजाला ब्यूरो
No comments:
Post a Comment