इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने संयुक्त राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) सामान्य श्रेणी एवं स्पेशल रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती की घोषणा कर दी है। आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गई है। आवेदन करने के लिए ई-चालान जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी तय की गई है।आयोग की ओर से विज्ञापित पदों में एसडीएम, डीएसपी, बीडीओ, आरटीओ, असिस्टेंट कमिश्नर कामर्शियल टैक्स, जिला कमांडेंट होमगार्ड, ट्रेजरी आफिसर, केन इंसपेक्टर एवं असिस्टेंट शूगर कमिश्नर, जेल अधीक्षक, डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजुकेशन आफिसर, असिस्टेंट डीआईओएस सहित बड़ी संख्या में पद शामिल हैं।
आयोग की ओर से सामान्य श्रेणी की भर्ती के लिए पदों की घोषणा नहीं की गई है। जबकि स्पेशल रिक्रूटमेंट केलिए 450 पद घोषित किए गए हैं। आयोग की ओर से घोषित पदों में बीएसए एवं असिस्टेंट डीआईओएस के लिए शैक्षिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट रखा है। सब रजिस्ट्रार के लिए विधि स्नातक, सीनियर लेक्चरर डायट के लिए पीजी एवं बीएड योग्यता रखी गई है।
News Sabhar: अमर उजाला
No comments:
Post a Comment