कौशांबी : यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा कौशांबी के बैनर तले टीईटी पास अभ्यर्थियों ने बुधवार को डायट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि देश की सबसे बड़ी अदालत का आदेश नहीं माना गया वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुधवार को संघ के जिलाध्यक्ष राम पूजन तिवारी की अगुवाई में डायट मैदान में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपते हुए कहाकि सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी में उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद उनको नियुक्ति नहीं दी जा रही है। कहाकि न्यायालय के आदेश की प्रति प्रधानमंत्री को भेजी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चेतावनी दी कि यदि उन्हें राहत न दी गई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे। ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष राम पूजन तिवारी ने कहाकि जल्द ही एक प्रतिनिधि केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी से मिलकर अपनी समस्या बताएगा। इस मौके पर संदीप केशरवानी, आशीष अग्रहरि, योगेश गुप्ता, आशीष, चंद्रभान ¨सह, अनुपम यादव, चंद्रशेखर मौर्य, मंजीत ¨सह, दिलीप ¨सह, रबी यादव, विनोद कुमार आदि रहे।
Publish Date:Wed, 28 Jan 2015 05:43 PM (IST) | Updated Date:Wed, 28 Jan 2015 05:43 PM (IST)
No comments:
Post a Comment