Wednesday, January 28, 2015

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

pmjdy-world-record-2015

प्रश्न-अभी हाल ही में भारत सरकार की किस योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज गया है?
(a) ‘मेक इन इंडिया’ मिशन
(b) स्वच्छ भारत मिशन
(c) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(d) ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान

उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य
  • 20 जनवरी, 2013 को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ (PMJDY) के तहत एक सप्ताह में सबसे अधिक बैंक खातों को खोले जाने का वर्ल्ड रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज किया गया।
  • इस वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत मात्र एक सप्ताह में (23 अगस्त से 29 अगस्त 2014) में रिकॉर्ड संख्या-1,80,96,130 के साथ बैंक खाते खोले गये।
  • ज्ञातव्य है कि इस योजना के अंतर्गत 26 जनवरी, 2015 तक 7.5 करोड़ परिवारों का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया था, जबकि 17 जनवरी, 2015 तक 11.5 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत सर्वे किये गये कुल घरों में से 99.74% घरों को सफलतापूर्वक कवर किया जा चुका है।
  • अभी तक जितने बैंक खाते खोले गए हैं, उनमें से 60% ग्रामीण क्षेत्रों में और 40% शहरी क्षेत्रों में खोले गये हैं।
  • इस योजना के तहत खुलवाए गए खातों में से 10 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को ‘रुपे कार्ड’ जारी किए गए हैं। इन्हें 1 लाख रुपये के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा।
  • उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2015 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी।
  • 28 अगस्त, 2014 को उन्होंने इस योजना का शुभारंभ किया था।

No comments:

Post a Comment