Wednesday, January 7, 2015

Home VACANCY 15 हजार की भर्ती में महज 3220 ने ही भरे फॉर्म : 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन 15 हजार की भर्ती में महज 3220 ने ही भरे फॉर्म : 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद। परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के 16 दिन में महज 3220 अभ्यर्थियों ने ही फार्म भरे हैं। 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन फीस जमा करने के बाद फाइनल सबमिशन 3220 अभ्यर्थियों ने ही किया है। विकलांग वर्ग में 562 ने फार्म भरा है। यह स्थिति तब है जबकि भर्ती शुरू करने के लिए बीटीसी 2011 बैच के अभ्यर्थियों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया। 

नियम विरुद्ध शामिल करने का विरोध
 विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बीटीसी 12 बैच के उन अभ्यर्थियों को शामिल करने का आरोप लगाया है जिन्होंने 100 दिन का प्रशिक्षण पूरा नहीं किया है। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित अभिषेक राय, देवेन्द्र, संजीव, अनिल यादव, साहब लाल, प्रतिमा सिंह और प्रमोद मिश्र ने इसका विरोध किया है। 

खबर साभार : हिन्दुस्तान

No comments:

Post a Comment