"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
निजी कॉलेज 81250 से ज्यादा नहीं ले सकेंगे बीएड की फीस
सूबे के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों ने शासन को भेजा प्रस्ताव
बीएड के लिए देने होंगे 80 हजार रुपये
सूत्रों की मानें तो नई फीस निर्धारित करने के लिए शासन की ओर से जो कमेटी गठित की गई थी उसके प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है। फीस निर्धारित करने के लिए गठित कमेटी ने दो वर्ष के बीएड कोर्स के लिए 80 हजार रुपये फीस तय की है। अभी तक एक वर्षीय बीएड कोर्स की फीस 51250 रुपये थी। दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए जो फीस निर्धारित की जा रही है उसने इस सेशन में दाखिला लेने वाले को पहले साल 51250 रुपये फीस जमा करनी होगी, वहीं दूसरे साल 30 हजार फीस देना होगा। सूत्रों का कहना है कि फीस निर्धारित करने के लिए गठित कमेटी ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि नई फीस से विद्यार्थी पर कोई बोझ नहीं बढ़े और कॉलेजों को इसे कोई आर्थिक नुकसान भी नहीं हो। ज्ञात हो कि शासन ने बीएड की फीस निर्धारित होने केबाद भी कॉलेजों की ओर से विद्यार्थियों को दोगुने फीस की वसूली किए जाने की शिकायतें मिलती रहती है। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2015 के नई गाइडलाइन पर शासन की ओर से अगले एक दो दिन में निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि शासन तीन फरवरी को दो वर्षीय बीएड कोर्स के गाइडलाइन और नया फीस जारी कर देगा। इस बार दो वर्ष के कोर्स के लिए एडमिशन लिया जाएगा। दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए बनाई गई गाइडलाइन के लिए अनुसार संबद्ध कॉलेजों को एक साथ सौ के बजाए पचास-पचास विद्यार्थियों के दो बैच संचालित करने होंगे। अब तक बीएड की मान्यता लेने वाले कॉलेजों को सात टीचर्स की नियुक्ति करना अनिवार्य होता था, लेकिन नयी गाइडलाइन के अनुसार अब कॉलेजों को 16 की नियुक्ति करनी होगी।
निजी कॉलेज 81250 से ज्यादा नहीं ले सकेंगे बीएड की फीस
सूबे के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों ने शासन को भेजा प्रस्ताव
लखनऊ। प्रदेश के निजी कॉलेजों में बीएड करने के लिए स्टूडेंट्स को अब 81,250 रुपये फीस देनी होगी। जबकि सरकारी कॉलेजों में यह फीस तीन हजार रुपये से लेकर 23 हजार रुपये के बीच होगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई) के निर्देश पर बीएड पाठ्यक्रम दो वर्ष के किए जाने के बाद सूबे के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों ने नए सिरे से बीएड फीस निर्धारित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम होने के बाद पहले साल निजी कॉलेज 51,250 रुपए और दूसरे साल अधिकतम 30 हजार रुपए फीस ले सकेंगे। जबकि अभी तक निजी कॉलेजों के लिए बीएड की अधिकतम फीस महज 51,250 रुपये थी।
बता दें कि इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय को सूबे में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनसीटीई ने इस साल बीएड पाठ्यक्रम दो वर्षीय करने के निर्देश जारी किए थे। निर्देश के बाद सिलेबस के साथ ही दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए फीस निर्धारण भी नए सिरे से होना है। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में निजी कॉलेजों के लिए अधिकतम फीस निर्धारण पर विचार हुआ। विचार-विमर्श के बाद निजी कॉलेजों के लिए पहले साल की फीस 51,250 रुपए और दूसरे साल के लिए 30 हजार रुपए तय करने पर सहमति बनी। इस तरह से दो साल के कोर्स के लिए कुल फीस 81,250 रुपए का प्रस्ताव शासन को दिया गया। शासन को निजी के साथ ही सरकारी कॉलेजों की फीस पर अपनी मुहर लगानी है।
गौरतलब है कि इस साल बीएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 फरवरी से भरने शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च होगी। 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को 12 मार्च तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद 20 से 25 अप्रैल के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की योजना है।
खबर साभार : अमर उजाला
बीएड के लिए देने होंगे 80 हजार रुपये
प्रस्तावित फीस, पहले साल 51,250 और दूसरे साल 30 हजार रुपये
लखनऊ : अगले सत्र से शुरू हो रहे दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला लेने वालों को अस्सी हजार रुपये जमा करने होंगे। शासन की ओर से गाइडलाइन तैयार है और जल्द ही दो वर्षीय कोर्स के गाइडलाइन के साथ नई फीस नीति की भी घोषणा कर दी जाएगी।
सूत्रों की मानें तो नई फीस निर्धारित करने के लिए शासन की ओर से जो कमेटी गठित की गई थी उसके प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है। फीस निर्धारित करने के लिए गठित कमेटी ने दो वर्ष के बीएड कोर्स के लिए 80 हजार रुपये फीस तय की है। अभी तक एक वर्षीय बीएड कोर्स की फीस 51250 रुपये थी। दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए जो फीस निर्धारित की जा रही है उसने इस सेशन में दाखिला लेने वाले को पहले साल 51250 रुपये फीस जमा करनी होगी, वहीं दूसरे साल 30 हजार फीस देना होगा। सूत्रों का कहना है कि फीस निर्धारित करने के लिए गठित कमेटी ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि नई फीस से विद्यार्थी पर कोई बोझ नहीं बढ़े और कॉलेजों को इसे कोई आर्थिक नुकसान भी नहीं हो। ज्ञात हो कि शासन ने बीएड की फीस निर्धारित होने केबाद भी कॉलेजों की ओर से विद्यार्थियों को दोगुने फीस की वसूली किए जाने की शिकायतें मिलती रहती है। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2015 के नई गाइडलाइन पर शासन की ओर से अगले एक दो दिन में निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि शासन तीन फरवरी को दो वर्षीय बीएड कोर्स के गाइडलाइन और नया फीस जारी कर देगा। इस बार दो वर्ष के कोर्स के लिए एडमिशन लिया जाएगा। दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए बनाई गई गाइडलाइन के लिए अनुसार संबद्ध कॉलेजों को एक साथ सौ के बजाए पचास-पचास विद्यार्थियों के दो बैच संचालित करने होंगे। अब तक बीएड की मान्यता लेने वाले कॉलेजों को सात टीचर्स की नियुक्ति करना अनिवार्य होता था, लेकिन नयी गाइडलाइन के अनुसार अब कॉलेजों को 16 की नियुक्ति करनी होगी।
खबर साभार : दैनिक जागरण
No comments:
Post a Comment