इस सूची में उन अभ्यर्थियों के नाम हैं, जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित कट ऑफ के मुताबिक भर्ती के पात्र हैं। अनारक्षित वर्ग में 105 प्राप्तांक और आरक्षित वर्ग में 97 अंक रखने वाले अभ्यर्थियों की सूची ही जारी की गई है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 के पास उम्मीदवारों की चौथी काउंसलिंग निर्धारित मेरिट पर 9 जनवरी से होगी। काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के लिए 70 और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी, एनआईसी और डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड ट्रेनिंग (डीआईईटी) को निर्देश जारी कर दिया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार, 9 से 11 जनवरी तक सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार और 12 से 14 जनवरी तक सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी। इस काउंसलिंग में सामान्य (महिला और पुरुष दोनों) श्रेणी में 105 अंक और आरक्षित श्रेणी (महिला और पुरुष दोनों) श्रेणी में 97 अंक तक की कटऑफ तय की गई है।
No comments:
Post a Comment