Wednesday, December 24, 2014

जनवरी के पहले सप्ताह में मिलेगा विशेष कोड


मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश की चाहत में दूसरी काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को विशेष कोड के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। ऑनलाइन सुधार में प्रदेश के कई जनपदों द्वारा अब तक सचिव परीक्षा नियामक पदाधिकारी को सही सूचनाएं न भेजने से प्रक्रिया में अग्रिम निर्णय लेने में विलंब हो रहा है।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 के तहत जनपद के निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को विशेष कोड का बेसब्री से इंतजार है। 

काउंसिलिंग के बाद शासन ने जल्द ही विशेष कोड देने का संकेत दिया था। विशेष कोड वितरण से पूर्व शासन द्वारा सभी खामियों को दूर करने के उद्देश्य से कई आवेदकों के फॉर्मों में पाई गई गलतियों को ऑनलाइन सुधारने के निर्देश संबंधित डायटों को दिए थे। जनपद में ऐसे अभ्यर्थियों के डाटाबेस में सुधार कर तय समय के अंदर ही शासन को सूचना भेज दी गई थी। 

लेकिन इसके विपरीत प्रदेश के कई जिलों में इस काम में जमकर हीलाहवाली की गई और अब तक काम को पूरा नहीं किया जा सका है। कई जनपदों से ऑनलाइन सुधार न होने पाने के चलते फिलहाल शासन प्रक्रिया में अग्रिम कार्रवाई नहीं कर पा रहा है और इसी के चलते विशेष कोड वितरण की प्रक्रिया लंबित हो गई है। विशेष कोड देने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के कार्यालय से फिलहाल कोई तेजी नहीं दिखाई जा रही है। अब विशेष कोड के लिए शासन ने जनवरी के प्रथम सप्ताह तक हरहाल में जारी करने का मन बनाया है। इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि विशेष कोड के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा डायट को जनवरी के प्रथम सप्ताह में पत्राचार किया जाएगा और इसके बाद अभ्यर्थियों को कोड पाने के लिए डायट पर आना होगा। कोड मिलने के बाद ही ऑनलाइन 10 जनपदों के विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment