आजमगढ़ : मानदेय की मांग को लेकर शिक्षा प्रेरकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार से मिला और कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। शिक्षा प्रेरकों ने कहा कि अगर जल्द उनका भुगतान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
शिक्षा प्रेरकों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा जनपद के सभी प्रेरक का मानदेय 19 सितंबर 2014 के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समितियों में प्रेरकों के मानदेय की धनराशि संबंधित ब्लाक लोक शिक्षा समितियों के खातों में संलग्न विवरण के साथ स्थानांतरित करते हुए अधिकृत की जा चुकी है। इसके बाद बीएसए का तबादला हो गया था। पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने 22 ब्लाकों के बीओ को मानदेय के संबंधित अपने कार्यालय से प्रेषित कर चुके हैं। सभी ब्लाकों के बीओ की लापरवाही के कारण जनपद के शिक्षा प्रेरकों का मानदेय आज तक नहीं मिल पाया, जिसमें कुछ प्रेरकों का मानदेय दो माह का मिल चुका है जो कि 6 नवंबर 2013 से आज तक कुछ प्रेरकों का मानदेय बिल्कुल नहीं आया है। ऐसे में शिक्षा प्रेरक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। अभी तक शिक्षा प्रेरकों का प्रशिक्षण भी नहीं हुआ है जबकि अन्य जनपदों में हो गया है। इस अवसर पर साधना त्रिपाठी, बृजेश त्रिपाठी, अर्जुन यादव, राजेश शर्मा, आशुतोष पाठक, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, शिवशंकर यादव, रामसेन मौर्य, सरिता यादव, आशा आदि उपस्थित थीं।
Publish Date:Thu, 11 Dec 2014 07:49 PM (IST) | Updated Date:Thu, 11 Dec 2014 07:49 PM (IST)
No comments:
Post a Comment