Wednesday, December 3, 2014

फेसबुक, ट्विटर से जुड़ेंगे इंटर कालेज

मथुरा (ब्यूरो)। अब यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों का अपना फेसबुक और ट्विटर एकाउंट होगा। इसके जरिए सभी कालेज माध्यमिक शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट से जुड़ सकेंगे। शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार माध्यमिक स्तर की शिक्षा के सुचारु और गुणवत्ता सुधारने के लिए किए जा रहे क्रियाकलापों को अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग यह पहल कर रहा है।
डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि
विभाग के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर विभाग के आदेश व अन्य सूचनाएं भी अपलोड की जाएंगी। विभाग की फेसबुक आईडी rmsaup.mis@gmail.com और ट्विटर आईडी desecedu@gmail.com है। विद्यालयों को अपने-अपने एकाउंट को इससे जोड़ना होगा।

No comments:

Post a Comment