जागरण संवाददाता, एटा: जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग जिले के सेवारत शिक्षकों को प्रोन्नति की सौगात देगा। प्रशिक्षित वेतनमान पा रहे अप्रशिक्षित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इसके अंतर्गत लाभांवित होंगे। प्रोन्नति को लेकर विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी कर सभी ब्लाक संसाधन केंद्र पर चस्पा करा दी है।
पिछले महीनों शासन द्वारा सेवारत शिक्षकों को प्रोन्नति किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद विभाग जनपद के लगभग 200 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ देने की तैयारियों में जुटा था।
हालांकि इस मध्य शिक्षकों ने प्रोन्नति को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन अब इन शिक्षकों के प्रोन्नति की राह आसान हो गई है। प्रोन्नति के अंतर्गत 31 जुलाई 2009 की नियुक्ति तिथि के अंतर्गत डायट पर प्रशिक्षणरत सेवारत शिक्षक वरिष्ठता सूची में शामिल किए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसएस यादव ने निर्धारित नियुक्ति तिथि वाले सेवारत शिक्षकों से कहा है कि अनंतिम जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर चस्पा करा दी गई है। जिसे भलीभांति देखकर जो भी त्रुटि हों, उसके संबंध में अपना प्रत्यावेदन 14 दिसंबर तक पटल प्रभारी धर्मेश यादव को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित अवधि के उपरांत किसी भी आपत्ति के लिए खुद संबंधित शिक्षक जिम्मेदार होंगे।
No comments:
Post a Comment