Thursday, December 11, 2014

एसएससी के खिलाफ फिर सड़क पर उतरे छात्र

इलाहाबाद (ब्यूरो)। एसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2013 की मुख्य परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए प्रतियोगी छात्र बुधवार को फिर सड़क पर उतर आए। उन्होंने एसएससी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और परीक्षा निरस्त करने की मांग की।
प्रतियोगी छात्रों ने प्रशासन को आगाह करने के लिए पुलिस लाइन तक मार्च निकाला। 

प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की। इस बीच पुलिस बार-बार छात्राें को गिरफ्तार करने की चेतावनी देती रही, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। जुलूस के चलते शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। वहीं सामाजिक एकता परिषद ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की है।

No comments:

Post a Comment