Thursday, December 11, 2014

अमर नाथ वर्मा ने यूपी बोर्ड सचिव का पदभार संभाला


इलाहाबाद (ब्यूरो)। शासन की ओर से यूपी बोर्ड का सचिव बनाए जाने के बाद निदेशक साक्षरता अमर नाथ वर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी के पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार अस्वस्थ रहने के बाद शासन की ओर से वरिष्ठ शिक्षाधिकारी अमर नाथ वर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। अमर नाथ वर्मा इससे पूर्व में भी यूपी बोर्ड के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

पदभार संभालने के बाद अमर नाथ वर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी सही चल रही है। परीक्षा केन्द्रों सहित बोर्ड परीक्षा की आगे की तैयारी के लिए शनिवार 13 दिसंबर को सभी क्षेत्रीय सचिवों की बैठक बुलाई गई है।

No comments:

Post a Comment