Wednesday, December 10, 2014

प्रशिक्षु शिक्षकों को इंतजार और बढ़ा


मैनपुरी (भोगांव) : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के अभ्यर्थियों को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा। पदों के खाली रह जाने के बाद प्रस्तावित चौथे दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय होने के बाद अब आवेदकों को इस प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र के लिए नए साल के जनवरी माह तक इंतजार करना पडे़गा।

वर्ष 2011 में तत्कालीन सरकार द्वारा प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 72,825 पदों पर रिक्तियां निकाली थी। इस प्रक्रिया को पूरा करने को लेकर नीति निर्धारण न हो पाने के चलते लगातार आवेदकों को तीन साल तक इंतजार करना पड़ा। देश की सर्वोच्च अदालत के हस्तक्षेप के बाद जैसे तैसे सपा सरकार ने प्रक्रिया को इस वर्ष जुलाई अगस्त में शुरू कराया। शुरूआती तीन चरण की काउंसिलिंग के बावजूद भी विभिन्न जनपदों में रिक्त रह गए पदों को भरने के लिए शासन ने चौथे दौर की काउंसिलिंग का फरमान सुनाया था। 5 से लेकर 13 नवंबर तक हुई तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लगभग एक माह के इंतजार के बाद अब शासन ने अगले चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अगले वर्ष दो जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को संबंधित डायट पर जाना होगा। हालांकि चौथे दौर की काउंसिलिंग के संबंध में शासन ने अभी डायट से कोई पत्राचार नहीं किया है। अगले चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी होते ही यह बात तय हो गई है कि अब इस प्रक्रिया से जुडे़ आवेदकों को नियुक्ति पत्र अगले वर्ष जनवरी माह के अंत तक ही मिल पाएंगे। इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत जनपद में फिलहाल 9 पद रिक्त हैं। जिनमें पांच महिला शिक्षा मित्र और चार विशेष आरक्षण जिसमें एक-एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विकलांग दृष्टिबाधित, दो भूतपूर्व सैनिक के पद खाली हैं। अन्य सभी श्रेणियों का कोटा तीन चरण की काउंसिलिंग तक पूरा हो चुका है।

ऐसे होगी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा
द्वितीय चरण के चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षा मित्रों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम डायट से जारी हो गया है। पहले दिन 12 दिसम्बर को किशनी, घिरोर, कुरावली, 13 को करहल, मैनपुरी, जागीर, नगर क्षेत्र 15 को बेवर, सुल्तानगंज, बरनाहल विकास खंडों के शिक्षा मित्रों के आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा संबंधित बीआरसी पर होगी।


Publish Date:Tue, 09 Dec 2014 07:08 PM (IST) | Updated Date:Tue, 09 Dec 2014 07:08 PM (IST)

No comments:

Post a Comment