जासं, इलाहाबाद : आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) इलाहाबाद द्वारा जेई पद पर भर्ती के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इलाहाबाद, आगरा, लखनऊ में होने वाली यह परीक्षा एसटीएफ की निगहबानी में होगी। इसके लिए आरआरबी ने तैयारी कर ली है।
जेई के 334 पदों के लिए कुल 90576 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इलाहाबाद में 45072, लखनऊ में 36 हजार, आगरा में 9504 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा इलाहाबाद के 57, लखनऊ के 33, आगरा में 12 केंद्रों पर एक पाली में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न एक बजे तक होगी। एसटीएफ इंचार्ज नवेंदु के मुताबिक परीक्षा के दिन केंद्र के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर भी नजर रखी जाएगी। विजलेंस की टीम भी सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेगी।
--------------
नेट पर लिए गए आवेदन
आरआरबी इलाहाबाद द्वारा पहली बार इंटरनेट से आवेदन लिए गए हैं। यही नहीं सभी अभ्यर्थियों का बुलावा पत्र भी इंटरनेट पर जारी किया गया है।
अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment