Monday, November 17, 2014

परिषदीय स्कूलों में तैनात होंगे विषय विशेषज्ञ


झांसी। अब परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय पर अधिक जोर दिया जाएगा।
इसके लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसकी विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद में 1200 प्राथमिक व 660 जूनियर हाईस्कूल संचालित किए जा रहे हैं। प्राथमिक स्कूल में एक लाख 26 हजार 713 व जूनियर हाईस्कूलों में 66 हजार 939 बच्चे अध्ययनरत हैं। उच्च अधिकारियों को शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय में बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर है। इस संबंध में विगत दिनों शासन स्तर पर हुई उच्च अधिकारियों की बैठक में रणनीति तैयार की गई थी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आठ ब्लाकों के बीईओ से उनके क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है, जिन्होंने बीए अथवा बीएससी उक्त विषयों के साथ की है। (ब्यूरो)

No comments:

Post a Comment