Wednesday, November 26, 2014

देश में ट्रिपल आईटी को स्वायत्तता के लिए बिल पेश

देश में ट्रिपल आईटी को स्वायत्तता के लिए बिल पेश
नई दिल्ली (एसएनबी)। देश में चार आईआईआईटी को स्वायत्तता देने और मेक इन इंडिया का वातावरण बनाने के लिए सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉम्रेशन टेक्नोलॉजी बिल पेश किया। सदस्यों ने सदन में र्चचा करते हुए कहा कि देश में अच्छे इंजीनियर तैयार करने और आईआईटी संस्थानों के लिए समग्रता लाने में कामयाबी मिलेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लोकसभा में पेश किए गए
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉम्रेशन टेक्नोलॉजी विधेयक पर र्चचा करते हुए भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने कहा कि अमेरिका में इटेल, डेल व मोटरोला के दफ्तरों में कहीं सुबह का नाश्ता दक्षिण भारतीय होता है, तो कहीं दोपहर का भोज वेज भारतीय होता है, क्योंकि उनमें काम करने वाले ज्यादातर लोग भारतीय हैं। अमेरिका भारतीय दिमाग से सोचता है। हमारे देश के कर्णधार ही अमेरिका का भविष्य बना रहे हैं। अहलूवालिया ने कहा कि स्मृति ईरानी जी सही कह रही हैं कि अभी क्रुड आयल के नाम पर विदशी मुद्रा बाहर जा रही है, लेकिन एक दिन इससे ज्यादा मुद्रा हार्डवेयर खरीदने में जाएगी। कम्प्यूटर हमारे बच्चों ने बनाया, लेकिन सारा पैसा चीन में जा रहा है। मदन मोहन मालवीय ने कहा था कि टेक्नोलॉजी लीडर्स पैदा करने होंगे। केवल चार इंस्टीट्यूट से यह काम नहीं होगा। आज स्थिति यह है कि दुनिया में जितने भी टेक्नोलॉजी विविद्यालय या फिर इंस्टीट्यूट हैं, उनमें हेड ऑफ डिपार्टमेंट भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि आईटी के इस युग में हमें अभी से ऐसे नए शोध और ऐसी व्यवस्थाएं करनी पड़ेंगी ताकि कोई हमारे सुरक्षा नेटवर्क को हैक न कर ले। विदेश से भारतीयों को वापस लाने के लिए भी सरकार प्रयास करे। सांसद केएन रामचंद्रन ने कहा कि देश में नई तकनीक को बढ़ावा देने और एक शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए शिक्षाविदों की कमेटी बनाकर इस पर चिंतन किया जाए कि अमेरिका क्यों आगे हैं। आखिर अवसर का फायदा चीन कैसे उठा रहा है। भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि विधेयक से देश का वातावरण बदलेगा। भारत भी अमेरिका की तरह आईटी में आगे बढ़ेगा। सांसद कविता कालवुतला, रमा देवी व बूटा रेनुका ने कहा कि तकनीकि शिक्षा के लिए यह बिल मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि चूंकि इस समय सदन में अधिकतर विपक्ष नहीं है इसलिए वह र्चचा का जवाब बुधवार को देंगी। स्मृति ईरानी ने लोकसभा में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉम्रेशन टेक्नोलॉजी बिल पेश किया

No comments:

Post a Comment