Monday, November 24, 2014

ज्योतिषी से ‘और अच्छे दिन’ जानने पहुंचीं स्मृति, विवाद!

smritiभीलवाड़ा: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भीलवाड़ा में एक ज्योतिष से मिलने पहुंचीं, जहां उन्होंने भविष्य वक्ता नाथू लाल से अपना भविष्य जाना। सूत्रों के मुताबिक भीलवाड़ा के इस ज्योतिष ने स्मृति को भावी राष्ट्रपति बताया। दरअसल स्मृति को नाथू लाल में काफी विश्वास है। हालांकि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद स्मृति ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे पास जन्मपत्री नहीं है। और अब मैं लोगों के साथ फोटो नहीं खिंचवाऊंगी।

गौरतलब है कि स्मृति इससे पहले भी कई बार इस ज्योतिष के पास अपना भविष्य जानने गई है। और एक बार फिर रविवार को स्मृति अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचीं थी। हालांकि स्मृति ने अपनी इस यात्रा को निजी बताया और किसी से इस बारे में बात नहीं की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक नाथू लाल ने उन्हें यही बताया कि वो भविष्य में राष्ट्रपति बन सकती हैं।
वैसे नाथू लाल के बारे में कहा जाता है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की भी इनमें काफी आस्था थी यहां तक कि नाथू लाल ने उनके राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी भी की थी और प्रतिभा राष्ट्रपति बन गई अब देखना होगा कि क्या नाथू लाल की भविष्यवाणी एक बार फिर सच होती है।
वहीं इस खबर को सुनने के बाद विपक्ष को स्मृति पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि जब स्मृति बिना डिग्री के एजुकेशन मिनिस्टर बन सकती हैं तो वो कुछ भी बन सकती हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ये उनका निजी मामला है और मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।

No comments:

Post a Comment