इलाहाबाद(ब्यूरो)। उत्तर
प्रदेश लोक सेवा
आयोग की ओर
से आयोजित लोअर
सबऑर्डिनेट-2013भर्ती परीक्षा का
रास्ता साफ हो
गया है। सचिव
अनिल यादव ने
बताया कि हाईकोर्ट
के डबल बेंच
ने आयोग को
परीक्षा कराने की अनुमति
दे दी है।
हालांकि परीक्षा पूर्व निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार
आठ दिसंबर को
नहीं होने जा
रही। अभी तक
इसके लिए आयोग
की ओर से
कोई तैयारी नहीं
हुई है। यहां
तक कि अभी
तक सेंटर भी
एलाट नहीं हुए
हैं।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment