•अमर उजाला ब्यूरो
चंदौसी। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक अपनी मांगों के लेकर आंदोलित हो गए हैं। काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करने का सिलसिला चल रहा है जो आठ दिसंबर तक जारी रहेगा। शिक्षकों का कहना है कि वह सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि सरकारी शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ ने दो दिसंबर से काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। जिले में जूनियर शिक्षक संघ की अध्यक्ष संतोष यादव और महामंत्री सेवाराम दिवाकर ने बताया कि शिक्षकों का आंदोलन सफलता के साथ चल रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आंदोलन किया जा रहा है। इसके तहत 9 दिसंबर को बहजोई में पैदल मार्च और प्रदर्शन होगा। यदि सरकार फिर भी नहीं चेती तो 18 दिसंबर को लखनऊ में बड़ी रैली होगी। एक लाख से अधिक शिक्षक जुटेंगे।
आठ तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे शिक्षक
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment