Monday, November 11, 2013

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 (Central Teacher Eligibility Test, CTET – Feb 2014) के परीक्षा कार्यक्रम में सशोधन किया है. यह परीक्षा अब 16 फरवरी 2014 को आयोजित की जानी है. सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से कक्षा I से VIII तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु पात्र उम्मीदवारों का चयन करता है.
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा की तिथि
16 फरवरी 2014
द्वितीय प्रश्न पत्र
प्रथम सत्र (सुबह सत्र)
सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
प्रथम प्रश्न पत्र
द्वितीय सत्र (संध्या सत्र)
दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक

THE SCHEDULE OF CTET- FEB 2014 EXAMINATION HAS BEEN CHANGED FROM THE EARLIER CTET EXAMINATIONS. THE PAPER-II WILL NOW BE HELD IN THE MORNING SESSION AND PAPER-I IN THE EVENING SESSION AS GIVEN BELOW:
DATE OF EXAMINATION PAPER TIMING DURATION
16.02.2014 PAPER - II 09.30 TO 12.00 HOURS 2.30 HOURS
16.02.2014 PAPER - I 14.00 TO 16.30 HOURS 2.30 HOURS




केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 हेतु आवेदन कर चुके उम्मीदवार 18 दिसंबर 2013 से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.
Check Application Status on Website: 18.12.2013.
  • Contact CBSE, if Application not received: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Online Corrections in Particulars: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Download Admit Card from the Website w.e.f.: 09.01.2014.
  • Date of Examination: 16.02.2014


No comments:

Post a Comment