Friday, November 22, 2013

सीएम को ज्ञापनों की झड़ी






Updated on: Thu, 21 Nov 2013 09:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली : इस्लामिया मैदान में गुरुवार को हुई सपा की रैली में विभिन्न शिक्षक व सामाजिक संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश का ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं सुनाई। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर ऐसोसिएशन की ओर से ज्ञापन देकर मांगी की गई कि जनवरी में उनको टीईटी से मुक्त रखते हुए शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए। रैली में आए बेसिक शिक्षामंत्री राम गोविंद चौधरी को भी ज्ञापन दिया। इस मौके पर दुष्यंत सिंह चौहान सोमेंद्र सिंह, चंद्रपाल व धर्मवीर मौजूद रहे। वहीं प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिला अध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में भी इन्ही मांगों को लेकर बेसिक शिक्षामंत्री का ज्ञापन दिया गया। इस्लामिया इंटर कॉलेज को महाविद्यालय की मांग को लेकर बिलकीस बीबी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हाजी मुहम्मद शकील कुरैशी के नेतृत्व में आजम खां के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर पम्मी खां वारसी, हाजी यासीन कुरैशी, वसी अहमद व आसिम हुसैन मौजूद रहे। अखिल भारतीय मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ के जुबैर रजा, सलीम जावेद, व दानिश रजा के नेतृत्व में नियमितीकरण व मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। साथ ही मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ ने भी इन्ही मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, आल इंडिया फैजान-ए-मदीना कौंसिल, समाज सेवा समिति, दरगाह हजरत शहादाना वली की दरगाह कमेटी, यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा , आल इंडिया मुस्लिम मजलिस, राष्ट्रीय पैगामे अमन कौंसिल, लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण परिषद, आल इंडिया तहरीक-ए-तहफ्फुजसुन्नियत ,अखिल भारतीय कोली/ कोरी समाज ने अपनी समस्याओं लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा और उनके निस्तारण की मांग की। वहीं फरीदपुर के सरवर बेग ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सीएम को ज्ञापन दिया। जिला समाजवादी मजदूर सभा की ओर से ढोल नगाड़ों से सीएम व सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह का स्वागत किया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की चुनाव संचालन समिति ने सपा की रैली को जनता के लिए छलावा बताया। इस मौके पर डॉ. सर्वत हुसैन हाशमी, मुहम्मद इमरान, राकेश तिवारी व प्रभात गिरी मौजूद रहे।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment