लखनऊ। परवहिन निगम में
फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए हुई 500 संविदा कंडक्टरों की भर्ती मामले की
जांच रिपोर्ट अधिकारियों ने परवहिन मंत्री को नही सौंपी। इस मामले पर नाराज
मंत्री ने एक बार फिर से जांच करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि फर्जी
कंडक्टर भर्ती प्रक्रिया में कौन कौन से अधिकारी शामिल रहे। उनकी जांच बाद
में पहले कार्यवाही की जाएगी। डीजल परमिट मामले की रिपोर्ट तलब की: ग्रामीण
क्षेत्रों के लिए 1176 डीजल परमिट मामले की जांच रिपोर्ट परवहिन मंत्री ने
तलब की है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही थी। जांच रिपोर्ट अभी प्रमुख सचिव के पास नहीं पहुंची है। रिपोर्ट मिलते ही विभागीय अधिकारियों पर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही थी। जांच रिपोर्ट अभी प्रमुख सचिव के पास नहीं पहुंची है। रिपोर्ट मिलते ही विभागीय अधिकारियों पर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही तय की जाएगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment