Tuesday, November 19, 2013

माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशकों ने दिया धरना


लखनऊ (एसएनबी)। माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक पद पर विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा तैनात अनुदेशको ने सोमवार को लक्ष्मणमेला मैदान में धरना देकर बकाया मानदेय दिलाने व हटाये गये कम्प्यूटर अनुदेशकों को वापस लेने की मांग की। इस धरने का नेतृत्व एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष कु. साजदा पवार कर रही थी। धरने पर बैठे कम्प्यूटर अनुदेशकों ने बताया कि वे पांच वर्षो से निरंतर कार्य कर रहे है। कम्पनियों को सरकार द्वारा दस हजार रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के रूप में भुगतान किया जाता है परन्तु ये निजी कम्पनियों अनुदेशकों को 3248 रुपये ही भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही पिछले 12 महीनों से मानदेय भी नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं मानदेय की मांग करने वाले 35 कम्प्यूटर अनुदेशकों को हटा भी दिया गया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment