- गणित-विज्ञान के अध्यापकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट का आदेश,
- चयन प्रक्रिया जारी रहेगी
- 3.80 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान
के अध्यापकों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, हालांकि चयन
प्रक्रिया जारी रहेगी। न्यायमूर्ति विक्रमनाथ ने यह आदेश बृहस्पतिवार को
नीलम गौतम की याचिका पर दिया। कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार
एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को समस्त रिकॉर्ड के साथ 26 नवंबर
को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है।
.
चयन
के लिए प्रोन्नति और सीधी भर्ती दोनों प्रक्रियाएं अपनाए जाने को चुनौती
दी गई है। याचिका में कहा है कि जूनियर हाईस्कूलों में गणित तथा विज्ञान के
सहायक अध्यापकों के 50% पद सीधी भर्ती तथा 50% पद प्रोन्नति से भरे जाने
हैं। जबकि कला वर्ग के पद सिर्फ प्रोन्नति से भरे जाने हैं। इसलिए केवल
विज्ञान और गणित के पदों को आरक्षित करना दोषपूर्ण तथा भेदभाव पूर्ण है। .
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment