6तलवार दंपति से मिलने जेल पहुंचे लंदन के फिल्म निर्माता1
आशुतोष गुप्ता
गाजियाबाद : आरुषि-हेमराज हत्याकांड के मामले में विदेशी मीडिया भी
सक्रिय हो गई है। इसके चलते लंदन के एक फिल्म निर्माता व प्रकाशक आरुषि के
जीवन पर फिल्म बनाना और किताब लिखना चाहते हैं। इसके लिए वह तलवार दंपती
को पांच करोड़ रुपये की रायल्टी भी देंगे। शुक्रवार को वह तलवार दंपति से
मिलने डासना जेल पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। वह मुलाकात के
लिए 15 दिन का समय लेकर लौट गए हैं।1 दोपहर लंदन के प्रकाशक व अंग्रेजी
फिल्म निर्माता क्लिप एफ रनयार्ड जेल पहुंचे और जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज
शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने आरुषि के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए डा.
नूपुर व राजेश तलवार से मिलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बताया कि वह
आरुषि पर किताब और फिल्म बनाना चाहते हैं। यदि इसके लिए तलवार दंपती ने
स्वीकृति दे दी तो वह उन्हें पांच करोड़ रुपये की रायल्टी देंगे। 1जेल
अधीक्षक ने उन्हें बताया कि जेल नियमों के मुताबिक सजायाफ्ता कैदी से 15
दिन में तीन लोग मुलाकात कर सकते हैं और बृहस्पतिवार को तीन लोग मुलाकात कर
चुके हैं। इस कारण 15 दिन से पहले उनसे कोई नहीं मिल सकता। इस पर रनयार्ड
15 दिन का समय लेकर लौट गए।16तलवार दंपति से मिलने जेल पहुंचे लंदन के
फिल्म निर्माता1
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment