Thursday, November 7, 2013

उर्दू शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी, नहीं भर पाए सारे पद




लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के रखने के लिए चयन प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई। जिलों से खाली पदों का ब्यौरा बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय इलाहाबाद को बृहस्पतिवार को भेजा जाएगा। विभागीय जानकारों की मानें तो उर्दू शिक्षकों के सभी पद अभी नहीं भर पाए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू शिक्षकों को रखने के लिए मोअल्लिम-ए-उर्द ू और डिप्लोमा इन टीचिंग के साथ टीईटी पास करने वालों को पात्र माना गया था। इसके आधार पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आवेदन के आधार पर 22 अक्तूबर को मेरिट जारी करते हुए 25 से 30 अक्तूबर तक काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में पाए गए पात्रों को चयनित करते हुए जिला समिति से सूची बुधवार को अनुमोदित करा ली गई। वहीं रिक्तियों की सूचना बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय इलाहाबाद को भेजा जाएगा।

खाली पदों का आज देना होगा ब्यौरा
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment