Friday, November 1, 2013

ऑनलाइन बाजार में लगी अखिलेश-लैपटॉप की बोली



  • लखनऊ के छात्र ने लैपटॉप की बिक्री का रेट रखा 5999 रुपये
  • वेबसाइट पर बिक रहे सीएम के ख्वाब

 
उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को लैपटॉप से लैस करने में लगे मुख्यमंत्री अखिलेश के सपने ऑनलाइन मार्केट में बिकने पहुंच गए हैं। निशुल्क मिले लैपटॉप के खरीदार तलाशने के लिए लखनऊ और वाराणसी के छात्रों ने ऑनलाइन खरीद-फरोख्त करने वाली वेबसाइट पर इसके विज्ञापन अपलोड किए हैं। इन छात्रों ने सरकारी लैपटॉप कोअखिलेश लैपटॉपनाम दिया हैA इंटरनेट की दुनिया में इसे आसानी से तलाश सकते हैं।
लैपटॉप बिक्री का यह विज्ञापन अपलोड किया गया है, सामान की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त वाली वेबसाइटओएलएक्स डॉट इनपर। यहां किसी को भी अपना सामान बेचने या खरीदने के लिए मुफ्त में विज्ञापन पोस्ट करने की आजादी है। इसी वेबसाइट पर हजरतगंज (लखनऊ) और वाराणसी के छात्रों नेअखिलेश लैपटॉपबेचने की इच्छा जताई है। हजरतगंज से छात्र अहमद ने महज 5999 रुपये ही बिक्री का मूल्य रखा है। वाराणसी के छात्र वाइपी सोनू 15 हजार रुपयेअखिलेश लैपटॉपबेचने का रेट बताया है। दोनों छात्रों की दलील है कि उन्हें अपने लैपटॉप पैसों की जरूरत के कारण बेचने पड़ रहे हैं।
अखिलेश लैपटॉपकी अच्छी डिमांड
सिर्फ बेचने वाले नहीं, ‘अखिलेश लैपटॉपऑनलाइन खरीद करने वाले बहुतेरे हैं। ओएलएक्स की वेबसाइट पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने यही लैपटॉप खरीदने के लिए विज्ञापन पोस्ट किए हैं। किसी ने आठ हजार में तो किसी ने 10 हजार रुपये में खरीदने की इच्छा जताई।
 


No comments:

Post a Comment