Saturday, November 9, 2013

बीटीसी काउंसलिंग का आज आखिरी मौका

  लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का शनिवार को आखिरी मौका मिलेगा। लखनऊ डायट की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि अभ्यर्थी शनिवार सुबह 10 से 5 बजे तक डायट में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज की जांच करवा लें। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि आवेदन ऑनलाइन मांगे गए थे, लेकिन दस्तावेज की जांच जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में चल रही है और काउंसलिंग की अंतिम तिथि नौ नवंबर निर्धारित है।


No comments:

Post a Comment