Saturday, November 9, 2013

डाक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित




लखनऊ। बीती 19 मई को आयोजित हुई पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और एसबीसीओ के पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इलाहाबाद, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर रीजन के लिए 366 रिक्तियों के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेज दिया गया है। जबकि आगरा और बरेली रीजन का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। परिणाम चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। साथ ही डाक विभाग की वेबसाइट (
www.indiapost.gov.in ) पर भी देखा जा सकता है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment