Tuesday, November 19, 2013

शिक्षा मित्रों से वार्ता कर ढूढेंगे टीईटी का हल : नीतीश्वर कुमार

 लखनऊ । शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने में बाधक बने टीईटी मुद्दे का हल निकालने की पहल शुरू हो गई है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में शिक्षा मित्र संगठनों की बैठक बुलाई है। इसमें उनसे विचार-विमर्श किया जाएगा और उनका सुझाव लिया जाएगा।
.
सचिव कहते हैं कि शिक्षा मित्रों से बातचीत में आने वाले सुझाव के आधार पर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी।
.
प्रदेश में 1.63 लाख शिक्षा मित्र हैं। इन्हें दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी का प्रशिक्षण देकर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाना है। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाया जाना है। इनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और परीक्षा नियामक प्राधिकारी शीघ्र ही परिणाम भी जारी करने वाले हैं। शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने में सबसे बड़ी बाधा टीईटी है। इसलिए सचिव बेसिक शिक्षा चाहते हैं कि इस संबंध में शिक्षा मित्र के संघों से बातचीत कर ली जाए।
.
इस बारे में आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही कहते हैं कि सचिव बेसिक शिक्षा से अनुरोध किया था कि शिक्षा मित्रों के साथ एक बैठक कर उनका पक्ष भी जान लिया जाए। इसी आधार पर बैठक बुलाई गई है।



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment